ETV Bharat / state

मानवता की मिसाल : यातायात पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची बुजुर्ग राहगीर की जान

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:49 PM IST

वाराणसी के यातायात पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग राहगीर की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. 108 एंबुलेंस के जरिए बुजुर्ग अमरनाथ को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद राहत मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.

बुजुर्ग राहगीर की जान बचाने वाले यातायात पुलिसकर्मी
बुजुर्ग राहगीर की जान बचाने वाले यातायात पुलिसकर्मी

वाराणसी: शनिवार को शहर के यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की. एक बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि यातायात पुलिसकर्मी रमेश पांडेय, अजय मिश्र, मोहम्मद असगर व शैलेंद्र यादव पांडेयपुर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. यातायात व्यवस्था संभाले हुए ड्यूटी के दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग राहगीर पर पड़ी. जो अचानक चौराहे पर तबीयत बिगड़ जाने के कारण दर्द से छटपटा रहे थे.

उनकी तकलीफ को देखकर यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीक के मंडलीय अस्पताल भेजा जहां राहगीर बुजुर्ग अमरनाथ का इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद राहत मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.

वहीं, चिकित्सकों ने उनकी उम्र लगभग 66 वर्ष बताई. कहा कि वो दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. चिकित्सकों ने बताया कि उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के पास से उनकी बीमारी से संबंधित दवा भी मिली है. इसे उपचार के दौरान उन्हें देकर उनका इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद राहत मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.

यह भी पढ़ें - अयोध्या में जलेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने दीपक, फैलेगी प्रेम और भाईचारे की रोशनी

इस संबंध में यातायात अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि अमरनाथ मोहनियां बिहार के कैमूर से हैं. वो गुरु सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के रूप में काम करते हैं. आज अपने मालिक से पैसे लेने के लिए आजमगढ़ से चितईपुर थाने के लवलेशपुर जा रहे थे. अचानक तबियत खराब होने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. फिर 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: शनिवार को शहर के यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की. एक बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि यातायात पुलिसकर्मी रमेश पांडेय, अजय मिश्र, मोहम्मद असगर व शैलेंद्र यादव पांडेयपुर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. यातायात व्यवस्था संभाले हुए ड्यूटी के दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग राहगीर पर पड़ी. जो अचानक चौराहे पर तबीयत बिगड़ जाने के कारण दर्द से छटपटा रहे थे.

उनकी तकलीफ को देखकर यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीक के मंडलीय अस्पताल भेजा जहां राहगीर बुजुर्ग अमरनाथ का इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद राहत मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.

वहीं, चिकित्सकों ने उनकी उम्र लगभग 66 वर्ष बताई. कहा कि वो दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. चिकित्सकों ने बताया कि उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के पास से उनकी बीमारी से संबंधित दवा भी मिली है. इसे उपचार के दौरान उन्हें देकर उनका इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद राहत मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.

यह भी पढ़ें - अयोध्या में जलेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने दीपक, फैलेगी प्रेम और भाईचारे की रोशनी

इस संबंध में यातायात अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि अमरनाथ मोहनियां बिहार के कैमूर से हैं. वो गुरु सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के रूप में काम करते हैं. आज अपने मालिक से पैसे लेने के लिए आजमगढ़ से चितईपुर थाने के लवलेशपुर जा रहे थे. अचानक तबियत खराब होने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. फिर 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.