वाराणसी : प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इन दिनों जाम की समस्या से जूझता नजर आ रहा है. कई क्षेत्रों में भीषण जाम की समस्या ने काशी वासियों को खासा परेशान कर रखा है.
वाराणसी की सड़कों पर लग रहा जाम
आय दिन वाराणसी की सड़कों पर जाम लग रहा है. आज की बात करें तो चौकाघाट से खजूरी व हुकुलगंज जाने वाला मार्ग हो या अंधरापुल से नदेसर जाने वाला मार्ग, सभी जगह भारी जाम की समस्या दिखी. इन रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा रहता भी है. इन क्षेत्रों में जाम अब आम बात हो चुकी है.
![सड़कों पर उतरे एसपी ट्रैफिक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-traffiqe-jaam-dry-upc10150_24112020125426_2411f_1606202666_981.jpg)
अतिक्रमण भी बन रहा जाम का कारण
वाराणसी में अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार अभियान चलाता है, लेकिन सड़कों पर कहीं न कहीं अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या बनी रह रही. अगर बात की जाए वाराणसी के चौकाघाट पुल की, तो वहां पर लगे ठेलों की वजह से पुल पर जाम बना रहता है. लागातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगे ठेलों को हटवाया जाता है मगर कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस बन जाती है. ये हाल सिर्फ एक क्षेत्र का नहीं बल्कि वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में ये स्थिति देखी जा सकती है.
![सड़कों पर उतरे एसपी ट्रैफिक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-traffiqe-jaam-dry-upc10150_24112020125426_2411f_1606202666_9.jpg)
जाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरे एसपी ट्रैफिक
वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल रहे एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह अपने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ खुद ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने सड़कों पर उतरे दिखाई दिए. देव दीपावली के मद्देनजर भी वाराणसी में ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा रहने वाला है. ऐसे में वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और गाड़ियों के पहिए कहीं भी न थमे इसके लिए खुद एसपी ट्रैफिक सड़कों पर ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है. अब देखना ये है कि इससे कितना लाभ काशीवासियों को होता है, और उन्हें जाम से मुक्ति मिलती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.