वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून व्यवस्था का हाल बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यहां के व्यापारी काफी डरे सहमे हुए हैं.
10 दिनों में तीन हत्याएं
बीते 10 दिनों के अंदर वाराणसी में हुई तीन हत्याओं ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं व्यापारियों में इन घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश है. रविवार को आक्रोशित व्यापारी ने वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
अक्षम अधिकारियों को हटाने की मांग
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि जिस तरह से विगत महीनों से काशी अपराध व रंगदारी में जल रही है, इससे पूरे व्यापारी सकते में हैं और दहशत के माहौल में जी रहे हैं. उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जिस तरह वाराणसी में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है उसे लेकर वाराणसी के अक्षम अधिकारियों को हटाया जाए. उनकी जगह काबिल अधिकारियों को वाराणसी की कमान सौंपी जाए जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.