ETV Bharat / state

स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरे वाराणसी के व्यापारी - Sigra Camp

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं का विरोध लगातार जारी है. इसी क्रम में जिले के व्यापारियों ने गुरुवार को भी स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए प्रदेश सरकार को इस बारे में पत्र लिखा है.

वाराणसी में व्यापारियों का विरोध.
वाराणसी में व्यापारियों का विरोध.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 12:09 AM IST

वाराणसी: जिले में स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार जारी है. इसी क्रम में वाराणसी व्यापार मंडल ने लगाए गये स्मार्ट मीटरों को बदलने और भविष्य में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो व्यापारी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.

दोगुना कैसे हो गया बिजली का बिल?

सिगरा स्थित कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि जब से उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया गया है, बिजली का बिल दोगुना से तीन गुना अधिक आने लगा है. उन्होंने स्मार्ट मीटर में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई.

इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की मांग
बग्गा ने कहा कि स्मार्ट मीटर तेज चलने की पुष्टि प्रदेश सरकार भी खुद कर रही है. इसके चलते ही फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में स्मार्ट मीटर को पूरी तरह हटाकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक संगठन की तरफ से भेजा गया है. बैठक में मौजूद वाराणसी व्यापार मंडल के पूर्वांचल प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली बिल मुहैया कराने का समर्थन किया.
बैठक में मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल, संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, पूर्वांचल प्रभारी कवींद्र जायसवाल, जिलाध्यक्ष नन्हे जायसवाल, सन्नी जौहर, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.

वाराणसी: जिले में स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार जारी है. इसी क्रम में वाराणसी व्यापार मंडल ने लगाए गये स्मार्ट मीटरों को बदलने और भविष्य में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो व्यापारी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.

दोगुना कैसे हो गया बिजली का बिल?

सिगरा स्थित कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि जब से उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया गया है, बिजली का बिल दोगुना से तीन गुना अधिक आने लगा है. उन्होंने स्मार्ट मीटर में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई.

इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की मांग
बग्गा ने कहा कि स्मार्ट मीटर तेज चलने की पुष्टि प्रदेश सरकार भी खुद कर रही है. इसके चलते ही फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में स्मार्ट मीटर को पूरी तरह हटाकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक संगठन की तरफ से भेजा गया है. बैठक में मौजूद वाराणसी व्यापार मंडल के पूर्वांचल प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली बिल मुहैया कराने का समर्थन किया.
बैठक में मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल, संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, पूर्वांचल प्रभारी कवींद्र जायसवाल, जिलाध्यक्ष नन्हे जायसवाल, सन्नी जौहर, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.