वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक बार फिर घाटों पर रौनक लौटने लगी है. बनारस के घाट जो बाढ़ के पानी के कारण पूरी तरह से जल मग्न हो गए थे, अब मां गंगा का जलस्तर घटने के साथ घाटों पर रौनक बढ़ने लगी है. जिले के अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, शीतला घाट, केदार घाट, तुलसी घाट इन सब घाटों पर एक बार फिर से पर्यटक लौटने लगे हैं और फिर से बनारस का घाट अपने पुराने रंग में दिखने लगा है.
पिछले 2 महीने से गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण यह पूरे घाटों पर मिट्टी और पानी जम गया था.इस वजह से पर्यटक के साथ स्थानीय लोग भी घाटों का आनंद नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में अब स्थानीय लोग के साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी बनारस की इन घाटों पर घाट वाक करते नजर आ रहे हैं.पर्यटक वीरू ने बताया आज से 2 महीने पहले यहां पर 20 फीट पानी था, हम लोग बनारस घूमने आए थे लेकिन घाटों पर नहीं घूम पाए. आए आज जब फिर हम घाटों पर आए तो घाट पहले जैसा हो गया है. अब हम घाटों पर बैठ सकते हैं घाटों पर घूम सकते हैं. बनारस अपने पुराने रंग में दिख रहा है.ये भी पढ़ें:- कालिंदी कुंज: कृत्रिम घाट बना किया जा रहा दुर्गा मां का विसर्जन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम