वाराणसी : उत्तर प्रदेश ठेला-पटरी व्यवसाय समिति के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी जनपद के ठेला व पटरी व्यवसायी जनों से वर्चुअल वार्ता की. उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उनके विधायक निधि से जल्द ही कबीरचौरा अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा. इस कार्य के लिए उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री से भी बातचीत कर उनके विधायक निधि से फंड रिलीज करने की गुजारिश की है, ताकि ऑक्सीजन की भारी कमी को दूर करते हुए मंडलीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत दी जा सके.
यह भी पढ़ें : काशी में अहमदाबाद से मंगाए गए खाली ऑक्सीजन सिलेंडर
बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेचने का किया आग्रह
वार्ता में डॉ. नीलकंठ तिवारी ने ठेला-पटरी व्यवसाय से जुड़े समस्त लोगों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. पिछले कोरोना लहर के मुकाबले इस बार की लहर को ज्यादा खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सतर्कता से समझौता नहीं करना है. सामग्री बेचते वक़्त मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग का ख्याल रखें. उन्होंने बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेचने का आग्रह किया. डॉ. तिवारी ने बताया कि इस असहज स्थिति में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बचाव के हर संभव कार्य किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बचाव कार्यों के क्रम में देश में पिछले एक वर्ष में काफी बदलाव हुए हैं. इसमें वैक्सीन तैयार कर विश्व के सबसे बड़े अभियान के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना, पीपीई किट व मास्क का निर्माण इत्यादि कार्य शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ऑक्सीजन की 1000 गुना बढ़ी मांग के सापेक्ष 7-8 नए प्लांट के निर्माण करने का प्रदेश सरकार का फैसला इस बदलाव को प्रमाणित करता है.