वाराणसी: काशी का हृदय स्थल कहे जाने वाले दशाश्वमेध घाट पर काफी दिनों से विवादित पड़ी स्टैंड की जमीन पर मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने की शुरुआत रविवार से हो गई. इस कार्य की शुरुआत के लिए पर्यटन कार्य व धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी ने भूमि पूजन व हवन किया. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उसके आस-पास के इलाकों में सैलानियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से कई कार्य किए जा रहे हैं. यह भी उन्हीं में से एक है.
प्रधानमंत्री हृदय योजना के अंतर्गत देश-विदेश से गंगा घाटों की रौनक का आनंद लेने के लिए आने-वाले सैलानियों के लिए यह मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाई जा रही है. यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने रविवार को इसके लिए भूमि पूजन कर कार्य का प्रारंभ किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया की पीएम जब वाराणसी के आवासी म्यूजियम में आए थे, तभी से उनकी इच्छा थी कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर एक मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाई जाए. पीएम का कहना था कि इससे देश-विदेश से यहां आने वाले सैलानियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि पीएम के इस सपने को साकार करने के लिए यह भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया है. जल्द ही इसका लाभ देशी-विदेशी सैलानी और श्रद्धालुओं को मिलेगा.