ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी के नव दुर्गा मंदिरों से भक्तों को लाइव दर्शन कराएगा पर्यटन विभाग

यूपी पर्यटन विभाग नवरात्र में भक्तों को दर्शन की सुविधा मुहैया करा रहा है. पर्यटन विभाग के फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट पर सुबह और शाम 7 से 8 बजे तक काशी में स्थित नौ दुर्गा के स्वरूप का दर्शन भक्त कर सकेंगे.

etv bharat
पर्यटन विभाग के फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट पर होगा दर्शन.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 2:56 PM IST

वाराणसी: कल से माता के नवरात्र शुरू हो गए हैं और शक्ति की उपासना के पर्व के साथ काशी में शिव के साथ शक्ति के दर्शन पूजन करवाने की तैयारी पर्यटन विभाग ने विशेष तौर पर कर ली है. पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के निर्देश के बाद वाराणसी के नवदुर्गा के अलग-अलग मंदिरों से रोज सुबह और शाम एक-एक घंटा होने वाली आरती और दर्शन पर्यटन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भक्तों को लाइव करवाएगा.

सुबह 7 से 8 और शाम 7 से 8 बजे होगा दर्शन

उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी के निर्देशानुसार लखनऊ मुख्यालय से आयी सोशल मीडिया टीम काशी में स्थापित नवदुर्गा मंदिरों से रोजाना स्ट्रीमिंग के माध्यम से माता के भक्त दर्शन पा सकेंगे. भक्त माता का दर्शन पर्यटन विभाग के फेसबुक एवं टि्वटर हैंडल के माध्यम से कर सकेंगे. इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि वक्त लाइव दर्शन का सोशल मीडिया पर लाभ सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 7:00 से 8:00 ले सकेंगे.

विधानसभा वार तैयार हुई सूची

वाराणसी में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग से सारनाथ मार्ग पर 1 किलोमीटर जाने पर पुराने पुल से 10 मीटर पहले बाएं तरफ अंदर गली में अलईपुर में माता शैलपुत्री, विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के काल भैरव मंदिर के पीछे सब्जी मंडी से दाहिनी तरफ गली में माता ब्रह्मचारिणी, चौक स्थित चित्रघंटा गली में माता चन्द्रघंटा, दुर्गा कुंड में माता कुष्मांडा, जेतपुरा में माता स्कंदमाता, संकट्ठा घाट स्थित आत्मा वीरेश्वर के मंदिर में माता कात्यायनी, सरस्वती फाटक से अंदर कालिका गली में माता कालरात्रि, अन्नपूर्णा मंदिर में महागौरी दुर्गा तथा सिद्धि माता गली गोलघर में माता सिद्धिदात्री का मंदिर है.

वाराणसी: कल से माता के नवरात्र शुरू हो गए हैं और शक्ति की उपासना के पर्व के साथ काशी में शिव के साथ शक्ति के दर्शन पूजन करवाने की तैयारी पर्यटन विभाग ने विशेष तौर पर कर ली है. पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के निर्देश के बाद वाराणसी के नवदुर्गा के अलग-अलग मंदिरों से रोज सुबह और शाम एक-एक घंटा होने वाली आरती और दर्शन पर्यटन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भक्तों को लाइव करवाएगा.

सुबह 7 से 8 और शाम 7 से 8 बजे होगा दर्शन

उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी के निर्देशानुसार लखनऊ मुख्यालय से आयी सोशल मीडिया टीम काशी में स्थापित नवदुर्गा मंदिरों से रोजाना स्ट्रीमिंग के माध्यम से माता के भक्त दर्शन पा सकेंगे. भक्त माता का दर्शन पर्यटन विभाग के फेसबुक एवं टि्वटर हैंडल के माध्यम से कर सकेंगे. इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि वक्त लाइव दर्शन का सोशल मीडिया पर लाभ सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 7:00 से 8:00 ले सकेंगे.

विधानसभा वार तैयार हुई सूची

वाराणसी में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग से सारनाथ मार्ग पर 1 किलोमीटर जाने पर पुराने पुल से 10 मीटर पहले बाएं तरफ अंदर गली में अलईपुर में माता शैलपुत्री, विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के काल भैरव मंदिर के पीछे सब्जी मंडी से दाहिनी तरफ गली में माता ब्रह्मचारिणी, चौक स्थित चित्रघंटा गली में माता चन्द्रघंटा, दुर्गा कुंड में माता कुष्मांडा, जेतपुरा में माता स्कंदमाता, संकट्ठा घाट स्थित आत्मा वीरेश्वर के मंदिर में माता कात्यायनी, सरस्वती फाटक से अंदर कालिका गली में माता कालरात्रि, अन्नपूर्णा मंदिर में महागौरी दुर्गा तथा सिद्धि माता गली गोलघर में माता सिद्धिदात्री का मंदिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.