वाराणसीः बनारस के लोगों को टमाटर का लाल चेहरा देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी कीमतों में लगी रफ्तार को कम करने का काम शुरू हो गया है. अब बनारस में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो मिलेगा. जी हां! बाजार में टमाटर के दामों की बढ़ोतरी के बीच ये लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. कीमत कम करने का काम उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) कर रहा है. शनिवार को टमाटर की बिक्री के लिए केंद्र का निर्धारण कर लिया जाएगा. लेकिन, हर व्यक्ति सिर्फ एक या दो किलो टमाटर ही खरीद पाएगा. उससे ज्यादा नहीं.
गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. लोग इसे खरीदने से कतरा रहे हैं, जो लोगों टमाटर खरीदकर अपने घर ले भी जा रहा है, वो जरूरत से थोड़ा कम ही सब्जी में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, वाराणसी के सब्जी मार्केट की बात करें तो यहां पर टमाटर की आवक कम देखी जा रही है. बीते दिन शुक्रवार को भी यही हाल रहा है. कीमत बढ़े होने के कारण लोग इसे खरीदने से कतरा रहे, इसके चलते जो व्यापारी बढ़े हुए कीमत पर भी लाकर टमामट बेच रहे हैं. उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मंडियों में हैं अलग-अलग दामः वाराणसी के सब्जी बाजार में टमाटर थोक रेट में 130 से 136 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रहा था, जबकि फुटकर में इसे 150 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेचा जा रहा है. बनारस की ऐसी कई मंडियां हैं, जहां पर टमाटर अलग-अलग रेट पर बेचा गया. शुक्रवार को कछवां मंडी में टमाटर 3300 से 3400 रुपये कैरेट बिका है. वहीं पहड़िया मंडी और राजातालाब में 3200 से 3300 रुपये कैरेट इसका दाम रहा. इसके साथ ही लालपुर, सुंदरपुर, चंदुआ की मंडी में टमाटर 150 से 160 रुपये किलो बेचा गया है.
2 केंद्रों पर टमाटर बेचे जाने की तैयारीः लेकिन अब वाराणसी में टमाटर के दाम कम करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को पहड़िया मंडी में एक ट्रक टमाटर आएगा. इसे शहर की मंडियों और चौराहों पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये टमाटर बंगलुरू से मंगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को 1 से 2 किलोग्राम टमाटर दिया जाएगा. जिले में 12 केंद्रों पर 90 रुपये प्रति किलो की दर टमाटर बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Vegetable price in UP: टमाटर के साथ दूसरी सब्जियां हुईं महंगी, देखें पूरी रेट लिस्ट