वाराणसी: आज इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के मौके पर पुण्य का भागी बनने के लिए धर्मनगरी वाराणसी के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ने लगा है. बीती देर रात से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के साथ पुरुष भी घाटों पर जमे हुए हैं. कड़कड़ाती ठंड की परवाह किए बगैर लोग सूर्य ग्रहण के मोक्ष का इंतजार कर रहे हैं.
सूर्य ग्रहण से घाटों पर उमड़ी भीड़
- आज 2019 का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है.
- खंडग्रास सूर्यग्रहण भारत के अलावा श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में भी दिखाई देगा.
- भारत में सुबह 8:20 पर ग्रहण की शुरुआत होगी और 11:25 पर ग्रहण का मोक्ष होगा.
- इस दौरान मंदिरों के कपाट बीती रात से ही बंद कर दिए गए हैं.
- काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में आज सुबह मंगला आरती के बाद मंदिरों का कपाट बंद कर दिया गया है.
- विश्वनाथ मंदिर 11:25 के बाद और अन्नपूर्णा मंदिर 12:25 पर भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा.
घाटों पर कोहरे की सफेद चादर होने के बावजूद भी लोग स्नान और दान करने वाले लोग मंदिरों में शरण लिए हुए हैं. महिलाएं लगातार भजन-कीर्तन कर भगवान पर आए कष्ट को कम करने की प्रार्थना कर रही हैं. ग्रहण के मोक्ष काल के बाद लोग गंगा में डुबकी लगाकर दान पुण्य कर भगवान का दर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: धर्म संसद का हुआ आयोजन, देश में सुख और शांति इसका उद्देश्य