वाराणसी: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे एयरपोर्ट पर 70 लाख रुपए की लागत से तैयार पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा हरहुआ में आनंद कानन वन के साथ ही नवग्रह वाटिका की स्थापना करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 9:55 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
- सुबह 10:10 पर पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
- सुबह 10:25 पर पीएम मोदी सड़क मार्ग से हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय कैंपस पंचकोशी मार्ग पर नवग्रह वाटिका में पीपल का वृक्ष लगाएंगे.
- पीएम मोदी आनंद कानन वन के साथ ही नवग्रह वाटिका की स्थापना करेंगे
- 10:45 पर पीएम हरहुआ से रवाना होकर सड़क मार्ग से लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचेंगे.
- 11:20 पर पीएम मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- इसके बाद पीएम मोदी हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे.
- 12:30 पर पीएम मोदी वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां पर आने के बाद सड़क मार्ग से वह दशाश्वमेध घाट के बगल में बने वर्चुअल म्यूजियम का निरीक्षण करेंगे.
- दोपहर 1:00 बजे पीएम मोदी यहां से रवाना होंगे और वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से सीधे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचेंगे.
- दोपहर 1: 15 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
हम लोगों का सौभाग्य है कि पीएम मोदी वन महोत्सव के दरम्यान काशी में आ करके हरहुआ में पीपल का पौधा लगाएंगे. सदस्यता को लेकर भी मोदी जी के कार्यक्रम हैं.
दारा सिंह चौहान, वन मंत्री, उत्तर प्रदेश