वाराणसी: सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां वह सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे व विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही शहर में लगातार बढ़ रहे संचारी रोग को लेकर के भी चर्चा करेंगे व मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को जानेंगे. तत्पश्चात सीएम शाम में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद काशी के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से बात कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
सीएम एक दिवसीय दौरे पर पहुचें वाराणसी
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी पहुंचे. यहां वह सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम शाम को कमच्क्षा में शिक्षा संकाय के सभागार में प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे. सीएम के आगमन की सूचना के बाद पूरा महकमा तैयारियों में जुटा हुआ है. सूत्रों की मानें तो शाम लगभग 6:30 बजे के बाद सीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन करेंगे. वह काशी विश्वनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों को जानेंगे और इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की होगी शुरुआत
बता दें कि भाजपा के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर से विधानसभा स्तर पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 महानगरों की विधानसभा से होगी. इसी क्रम में सीएम योगी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आगाज करेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. बता दें कि शिक्षा संकाय में आयोजित प्रबुद्ध जनों सम्मेलन में आमंत्रण पत्रों के जरिए लोगों को प्रवेश मिलेगा. इस सम्मेलन में शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार व अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होंगे. इस सम्मेलन के जरिए बीजेपी जनता के बीच में जाकर के सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के विषय में बताएगी.