ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में महिला सिपाही से टीटी ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर आरपीएफ महिला सिपाही से छेड़खानी करने वाले टीटी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:55 PM IST

महिला सिपाही से छेड़छाड़
महिला सिपाही से छेड़छाड़

वाराणसी : कैंट स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन पर एक टीटी के खिलाफ आरपीएफ महिला सिपाही से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि कटिहार से आरपीएफ महिला सिपाही अपने बीमार मां से मिलने के लिए राजधानी एक्सप्रेस से जा रही थी. ट्रेन में आरपीएफ महिला सिपाही के द्वारा सीट देने के बाद छेड़खानी की गई, जिस पर महिला ने गॉर्ड के पास भागकर अपनी इज्जत बचाई.

महिला सिपाही से छेड़छाड़
महिला सिपाही के पास थे सेकंड क्लास के पास

आरपीएफ महिला सिपाही कटिहार में तैनात है. महिला की मां की तबीयत खराब है. जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ महिला सिपाही अपनी मां से मिलने के लिए कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए रवाना हुई. महिला सिपाही के पास सेकंड क्लास के पास थे, जबकि वह फर्स्ट क्लास में सफर करने के लिए बैठ गई.

'सीट देने के बाद टीटी ने की छेड़छाड़'

जानकारी के अनुसार, ट्रेन में टीटी रितेश ने महिला से टीकट मांगा. टिकट न मिलने पर उसने टिकट लेने की बात कही, जिस पर महिला ने टिकट के लिए 7200 रुपये देने की बात कही. टीटी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और महिला को एक सीट दे दी. महिला उस सीट पर चली गई. वहीं उसका पीछा करते हुए टीटी भी जा पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. टीटी की हरकत को देखते हुए महिला ने ट्रेन के गॉर्ड के पास पहुंच कर शिकायत की. ट्रेन वाराणसी पहुंचने पर आरपीएफ ने टीटी को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया.

'टिकट लेने का टीटी ने बनाया दबाव'

राजकीय रेलवे पुलिस सब इंस्पेक्टर गजबये आलम ने बताया कि कटिहार से आरपीएफ महिला सिपाही अपनी बीमार मां को देखने के लिए राजधानी ट्रेन में बैठकर जा रही थी. जहां पर टीटी रितेश कुमार ने टिकट की मांग की. महिला सिपाही के पास फर्स्ट क्लास का टिकट नहीं होने पर टिकट लेने के लिए दबाव बनाया.

'आरोपी टीटी हुआ गिरफ्तार'

आरोप के अनुसार, महिला ने जब 7200 रुपया देकर टिकट लेना चाहा, तो टिकट न देकर टीटी ने एक केबिन उपलब्ध कराया और पैसा नहीं लिया. केबिन में जाने के बाद महिला से छेड़खानी की. जिस पर महिला ने ट्रेन में तैनात गार्ड से मदद मांगी. वाराणसी स्टेशन पर टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीटी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वाराणसी : कैंट स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन पर एक टीटी के खिलाफ आरपीएफ महिला सिपाही से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि कटिहार से आरपीएफ महिला सिपाही अपने बीमार मां से मिलने के लिए राजधानी एक्सप्रेस से जा रही थी. ट्रेन में आरपीएफ महिला सिपाही के द्वारा सीट देने के बाद छेड़खानी की गई, जिस पर महिला ने गॉर्ड के पास भागकर अपनी इज्जत बचाई.

महिला सिपाही से छेड़छाड़
महिला सिपाही के पास थे सेकंड क्लास के पास

आरपीएफ महिला सिपाही कटिहार में तैनात है. महिला की मां की तबीयत खराब है. जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ महिला सिपाही अपनी मां से मिलने के लिए कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए रवाना हुई. महिला सिपाही के पास सेकंड क्लास के पास थे, जबकि वह फर्स्ट क्लास में सफर करने के लिए बैठ गई.

'सीट देने के बाद टीटी ने की छेड़छाड़'

जानकारी के अनुसार, ट्रेन में टीटी रितेश ने महिला से टीकट मांगा. टिकट न मिलने पर उसने टिकट लेने की बात कही, जिस पर महिला ने टिकट के लिए 7200 रुपये देने की बात कही. टीटी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और महिला को एक सीट दे दी. महिला उस सीट पर चली गई. वहीं उसका पीछा करते हुए टीटी भी जा पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. टीटी की हरकत को देखते हुए महिला ने ट्रेन के गॉर्ड के पास पहुंच कर शिकायत की. ट्रेन वाराणसी पहुंचने पर आरपीएफ ने टीटी को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया.

'टिकट लेने का टीटी ने बनाया दबाव'

राजकीय रेलवे पुलिस सब इंस्पेक्टर गजबये आलम ने बताया कि कटिहार से आरपीएफ महिला सिपाही अपनी बीमार मां को देखने के लिए राजधानी ट्रेन में बैठकर जा रही थी. जहां पर टीटी रितेश कुमार ने टिकट की मांग की. महिला सिपाही के पास फर्स्ट क्लास का टिकट नहीं होने पर टिकट लेने के लिए दबाव बनाया.

'आरोपी टीटी हुआ गिरफ्तार'

आरोप के अनुसार, महिला ने जब 7200 रुपया देकर टिकट लेना चाहा, तो टिकट न देकर टीटी ने एक केबिन उपलब्ध कराया और पैसा नहीं लिया. केबिन में जाने के बाद महिला से छेड़खानी की. जिस पर महिला ने ट्रेन में तैनात गार्ड से मदद मांगी. वाराणसी स्टेशन पर टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीटी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.