वाराणसीः मऊ के बाल सुधार गृह से भागी तीन किशोरियों को वाराणसी पुलिस ने बुधवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मुडैला में पकड़ लिया. आपको बता दें कि मंगलवार देर रात तीन किशोरियां मऊ के बाल सुधार गृह से भाग गई थीं. बाल सुधार गृह के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मऊ पुलिस की ओर से वाराणसी के मंडुवाडीह थाने को इसकी सूचना मिली. इसके बाद वाराणसी के मंडुवाडीह थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और लड़कियों को मुडैला क्षेत्र से पकड़ लिया.
साड़ी के सहारे भागी थीं
इस संबंध में बात करते हुए मंडुवाडीह थाने के एसआई राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार तकरीबन रात 2 बजे के आसपास यह लड़कियां मऊ के बाल सुधार गृह से रेलिंग पर साड़ी के सहारे 2 मंजिल से उतर कर भाग गई थीं. लड़कियां निजी वाहनों को जगह-जगह बदलकर वाराणसी आ पहुंचीं. वहीं पुलिस द्वारा इसकी सूचना हम लोगों को भी मिल गई थी. इसके बाद हम लोगों ने लड़कियों को मुडैला क्षेत्र के सरदार जी पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया. इन्हें मऊ से आई पुलिस टीम को सुपुर्द किया जाएगा.