वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में इस समय फेज-2 का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है. इस बीच चोरी के सामान के साथ 3 सफाई कर्मियों को पकड़ा गया. कार्यदायी एजेंसी के सेफ्टी इंजीनियर ने चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. उनके पास से मिले सामान की कीमत 50 हजार रुपये बताई गयी है.
फिलहाल चौक थाने की पुलिस इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी जो की श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कर रही है. सेफ्टी इंजीनियर विपुल कुमार सिंह अपने सहयोगी गौरव सेंगर के साथ शनिवार को 3 कर्मियों को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया. उन्होंने लिखित तहरीर दी है कि श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में सफाई करने वाले कर्मचारी पूर्व से ही सामानों की चोरी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर की शादी, जबरन कराया धर्म परिवर्तन, मामला दर्ज
इनके द्वारा परिसर से सेंसर टोटी, पेपर होल्डर, यूरिनल बैटरी कवर, वाटर टैप और अन्य कीमती सामान चोरी किया गया है. वहीं विपुल की तहरीर के अनुसार शनिवार को पकडे़ गए सफाई कर्मियों सोनू पुत्र राजू, रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र और डब्लू पुत्र गुलाब है, जो कि सूजाबाद पड़ाव, रामनगर क्षेत्र के रहने वाले है. ये अपने साथी के सहयोग से चोरी किए गए 5 अदद पेपर होल्डर व 5 अदद सेंसर टोटी जिसकी कीमत लगभग 50,000 है. उसे कॉरिडोर से बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया गया. इनका एक साथी मौके से फरार हो गया है. अब इनके खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.