ETV Bharat / state

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव को चढ़ा 3 क्विंटल का कोरोना वाला केक - भैरव जयंती का पर्व वाराणसी

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की जयंती के मौके पर भक्तों ने सोमवार को उन्हें 3 क्विंटल का केक चढ़ाया. बाबा काल भैरव की को चढ़ाए गए इस केक पर कोरोना वायरस की डिजाइन बनाई गई थी.

3 कुतंल का कोरोना वाला केक
3 कुतंल का कोरोना वाला केक
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:08 PM IST

वाराणसी: सोमवार को देशभर में बाबा काल भैरव का जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान शिव की काशी में यह दिन विशेष होता है, क्योंकि यहां के विराजमान बाबा काल भैरव काशी कोतवाल हैं. इसके साथ ही यहां आठ भैरव भी विराजमान हैं. इस वजह से काशी में भैरव जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनायी जाती है. इस बार कोरोना काल में यह उत्सव बेहद खास अंदाज में मनाया गया. काल भैरव मंदिर के पास मौजूद एक बेकरी शॉप मालिक ने बाबा काल भैरव के चरणों में 3 क्विंटल का भव्य केक समर्पित किया. जिसका डिजाइन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कोरोना वायरस की डिजाइन का केक

इस केक पर कोरोना वायरस के साथ वैक्सीन की डिजाइन बनी हुई थी. बेकरी के मालिक ने इस इस केक का नाम काल भैरव कोरोना वैक्सीन रखा. काल भैरव मंदिर में पुजारियों के साथ भक्तों ने बाबा काल भैरव के सामने इस बड़े से केक को काटकर बाबा काल भैरव का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया. सबसे खास बात यह है कि बाबा के चरणों में इसको समर्पित करने के बाद भक्तों ने उनसे गुहार लगाई कि कोरोना वायरस का अंत हो जाए. केक पर कोरोना वॉरियर्स की रक्षा के लिए उनकी तस्वीरें लगाकर बाबा से आशीर्वाद भी मांगा गया.

हर साल चढ़ता था 6 क्विंटल का केक

इस केक को काल भैरव कोरोना वैक्सीन नाम देकर बाबा के चरणों में समर्पित कर बाबा से जल्द वैक्सीन तैयार होने की गुहार लगाई गई. भक्तों का कहना था कि हर साल यह कार्यक्रम और भी भव्यता के साथ होता था. 6 क्विंटल से ज्यादा का केक बाबा को चढ़ाया जाता था लेकिन, इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कारणों की वजह से केक को तीन क्विंटल का किया गया. बाबा के सामने इसे तलवार से काट कर भव्यता के साथ भक्तों के बीच बांटा भी गया.

वाराणसी: सोमवार को देशभर में बाबा काल भैरव का जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान शिव की काशी में यह दिन विशेष होता है, क्योंकि यहां के विराजमान बाबा काल भैरव काशी कोतवाल हैं. इसके साथ ही यहां आठ भैरव भी विराजमान हैं. इस वजह से काशी में भैरव जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनायी जाती है. इस बार कोरोना काल में यह उत्सव बेहद खास अंदाज में मनाया गया. काल भैरव मंदिर के पास मौजूद एक बेकरी शॉप मालिक ने बाबा काल भैरव के चरणों में 3 क्विंटल का भव्य केक समर्पित किया. जिसका डिजाइन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कोरोना वायरस की डिजाइन का केक

इस केक पर कोरोना वायरस के साथ वैक्सीन की डिजाइन बनी हुई थी. बेकरी के मालिक ने इस इस केक का नाम काल भैरव कोरोना वैक्सीन रखा. काल भैरव मंदिर में पुजारियों के साथ भक्तों ने बाबा काल भैरव के सामने इस बड़े से केक को काटकर बाबा काल भैरव का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया. सबसे खास बात यह है कि बाबा के चरणों में इसको समर्पित करने के बाद भक्तों ने उनसे गुहार लगाई कि कोरोना वायरस का अंत हो जाए. केक पर कोरोना वॉरियर्स की रक्षा के लिए उनकी तस्वीरें लगाकर बाबा से आशीर्वाद भी मांगा गया.

हर साल चढ़ता था 6 क्विंटल का केक

इस केक को काल भैरव कोरोना वैक्सीन नाम देकर बाबा के चरणों में समर्पित कर बाबा से जल्द वैक्सीन तैयार होने की गुहार लगाई गई. भक्तों का कहना था कि हर साल यह कार्यक्रम और भी भव्यता के साथ होता था. 6 क्विंटल से ज्यादा का केक बाबा को चढ़ाया जाता था लेकिन, इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कारणों की वजह से केक को तीन क्विंटल का किया गया. बाबा के सामने इसे तलवार से काट कर भव्यता के साथ भक्तों के बीच बांटा भी गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.