वाराणसी: तीसरे पिकथान डे के अवसर पर वाराणसी स्मार्ट सिटी के सहयोग से तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई. इस दौड़ में महिलाओं ने भाग लिया. महिला सुरक्षा के लिए कराटे प्रदर्शन 'मिशन शक्ति' टीम द्वारा किया गया. सभी को दौड़ से पूर्व वार्मअप के लिए जुंबा डांस भी 30 मिनट तक कराया गया.
वहीं पुरुषों की साइकिलिंग की टीम को वाराणसी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जो नगर निगम के शहीद उद्यान पार्क से निकलकर बीएचयू गेट तक गई. वहीं महिलाओं की तीन किलोमीटर की रेस नगर निगम के शहीद उद्यान पार्क से निकलकर साजन तिराहा, सिगरा थाना, मलदहिया होते हुए वापस शहीद उद्यान पहुंची.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त गौरांग राठी और कार्यक्रम की संयोजन नीलू मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य सहयोग वाराणसी स्मार्ट सिटी की टीम ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के हेतु प्रेरित करना, प्रत्येक सप्ताह-प्रत्येक माह एक लक्ष्य लेकर अपने फिटनेस हेतु रेस, जॉगिंग, टहलना इत्यादि कोई गतिविधि महिलाएं कर सकती हैं.
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक नीलू मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के दौर में होम वर्कआउट के लिए भी पिछले छह महीने इन महिलाओं को योग और जुंबा डांस द्वारा प्रेरित किया गया. अगर हम प्रतिदिन तीन से चार किलोमीटर रेस दौड़ने की आदत डालते हैं तो हम भयावह बीमारी से बच सकते हैं.
इस अवसर पर वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक सप्ताह इस तरह का आयोजन किया जाएगा. काशी के लोग एक प्लेटफार्म पर विभिन्न गतिविधियों में अपने परिवार के साथ हिस्सा ले सकेंगे.