वाराणसी : काशी के रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई. मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- रामनगर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु पटेल, सूर्य प्रताप सिंह, पियूष मिश्रा सहित पांच दोस्त गंगा नहाने गए थे.
- गंगा में नहाने के दौरान प्रियांशु पटेल, सूर्य प्रताप सिंह, पियूष मिश्रा की डूबने से मौत हो गई.
- मौके पर मौजूद 2 अन्य छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया है.
- घटना के बाद से परिवार वालों की स्थिति बेहद गमगीन है, कोई भी किसी प्रकार का बात करने को तैयार नहीं है.
मामले पर रामनगर थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि तीनों दोस्त हैं और नहाने के दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को बाहर निकाला लिया है. अब हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.