ETV Bharat / state

बीएचयू में आयोजित तीन दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में आयोजित तीन दिवसीय आंगनबाडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की थी.

तीन दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
तीन दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:24 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में जिला प्रशासन और विद्या भारती के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय आंगनबाडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था. आनंदीबेन पटेल ने दो दिन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह भी कार्यक्रम में दो दिनों तक मौजूद रहीं. जिले के सेवापुरी ब्लॉक के 320 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. इसमें 75 सुपरवाइजर भी थे.

आनंदीबेन पटेल 2 दिन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

सरल ढंग से बच्चों को पढ़ाएं
आंगनबाड़ी वर्कर प्रीति सिंह ने कहा कि, इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को किस तरह से शिक्षित किया जाए.

राज्यपाल के अनुभव हमारे लिए एक निर्देश
सीमा विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि, हमें राज्यपाल से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव को हम लोगों के सामने साझा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक नींव को मजबूत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बहुत ही महत्व होता है.

शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी
आंगनबाड़ी वर्कर रेनू पाण्डेय ने बताया कि, तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब हमें इसी अनुभव से कार्य को करना है. वहीं बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ संस्कार देना भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह नई शिक्षा नीति में नए पाठ्यक्रम के रूप में लागू किया गया है. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को लेकर हम लोगों ने 3 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में जिला प्रशासन और विद्या भारती के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय आंगनबाडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था. आनंदीबेन पटेल ने दो दिन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह भी कार्यक्रम में दो दिनों तक मौजूद रहीं. जिले के सेवापुरी ब्लॉक के 320 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. इसमें 75 सुपरवाइजर भी थे.

आनंदीबेन पटेल 2 दिन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

सरल ढंग से बच्चों को पढ़ाएं
आंगनबाड़ी वर्कर प्रीति सिंह ने कहा कि, इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को किस तरह से शिक्षित किया जाए.

राज्यपाल के अनुभव हमारे लिए एक निर्देश
सीमा विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि, हमें राज्यपाल से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव को हम लोगों के सामने साझा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक नींव को मजबूत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बहुत ही महत्व होता है.

शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी
आंगनबाड़ी वर्कर रेनू पाण्डेय ने बताया कि, तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब हमें इसी अनुभव से कार्य को करना है. वहीं बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ संस्कार देना भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह नई शिक्षा नीति में नए पाठ्यक्रम के रूप में लागू किया गया है. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को लेकर हम लोगों ने 3 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.