वाराणसी: जिले के दुर्गाकुंड स्थित धर्म शिक्षा मंडल सभागार में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यूपी हिंदी संस्थान लखनऊ, केंद्रीय हिंदी संस्थान, साहित्य अकादमी नई दिल्ली और सहित श्री विद्या न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
कार्यक्रम का विषय भारतीय लेखक शिविर गांधी और हिंदी सृजन पर आधारित था. 12 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक चलने वाले इस राष्ट्रीय व्याख्यान में भारत के विभिन्न जिलों से विद्वान सम्मिलित हुए.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में प्रियंका, बोलीं- उठाती रहूंगी आपकी आवाज
विद्या सागर मिश्र की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष चल रहा है. इसलिए संगोष्ठी में गांधी और पत्रकारिता के विषय पर चर्चा की गई. संगोष्ठी में देशभर से आए विद्वानों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांधी के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे. आज की वर्तमान पीढ़ी को उनके बताए हुए विचारों को आत्मसात कर उसका अनुसरण करना चाहिए.