वाराणसी: जिले में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, गिलट बाजार चौकी क्षेत्र में बीते रविवार को नाइट कर्फ्यू के दौरान सिपाहियों की मौजूदगी में शटर बजाकर शराब की बिक्री होने का एक वीडियो वायरल हुआ है. तीन सिपाहियों की मौजूदगी में शराब बिक्री की बात सामने आते ही पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है.
तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
डीसीपी वरुणा जोन ने पूरे प्रकरण की जांच के बाद शिवपुर थाने के तीन पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल धनंजय सिंह और कॉन्स्टेबल रविकांत सरोज को सस्पेंड कर दिया है. डीसीपी वरुणा जोन ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
सिपाहियों की ड्यूटी के दौरान बिकी शराब
डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि थाना शिवपुर में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल रविकांत सरोज और कॉन्स्टेबल धनंजय सिंह की रात्रि ड्यूटी थी. इस दौरान 30 मई को गिलट बाजार चौकी से 25 मीटर दूर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब के ठेके से एक शख्स द्वारा शटर बजाकर नीचे से शराब या कोई वस्तु लेकर जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार ये पूरा मामला मीडिया में आने के बाद इसकी जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने, अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता बरतने के आरोप में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय जांच के लिए भी संस्तुति की गई है.