वाराणसी: काशी नगरी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार रात सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर लिए. घटना का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव वासी चंदा देवी पत्नी चंद्रशेखर पटेल के घर में सोमवार रात चोर लाखों के जेवर और नकदी रुपये उड़ा ले गए. दरअसल चोर बीती रात एक दूसरे मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए. इसके बाद छत के सहारे चंदा देवी के मकान में प्रवेश कर गए. घर के सदस्य उस वक्त गहरी नींद में थे. कमरे में घुसे चोरों ने दो सोने की बाली, दो अंगूठी, दो चेन, दो मंगलसूत्र और चांदी के गहने, नकदी रुपये सहित लाखों का सामान पार कर लिया. मंगलवार सुबह शौच जाने के लिए उठी चंदा देवी को वारदात का पता चला.
आनन-फानन में मिर्जामुराद थाने पहुंची महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.