वाराणसी : जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कोहासी में मंगलवार की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए. चोर घर में रखे चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडे, थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह जांच में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोहासी गांव निवासी वीर बहादुर सिंह के घर में मंगलवार रात सब लोग सो रहे थे. देर रात किसी समय अज्ञात चोर घर की बाउंड्री के रास्ते छत पर चढ़कर घर में घुस गए. घर की पहली मंजिल पर सो रहे परिजनों के कमरे के बाहर से चोरों ने कुंडी बन्द कर दी और नीचे कमरे में रखी अलमारी व बक्से को तोड़कर कर हजारों की नकदी सहित जेवर लेकर फरार हो गए. चोरों ने 45 हजार नगद, चांदी के जेवर समेत रिवॉल्वर भी चुराकर फरार हो गए.
तड़के भोर में वीर बहादुर सिंह जब उठे तो मुख्य द्वार खुला पाया और घर के कमरे का दरवाजे भी खुला था. साथ ही अलमारी और बक्शे के सभी ताले टूटे पड़े थे.
दूसरी तरफ कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था, जिसमें उनके बेटे कमलेश की रिवॉल्वर रखी थी जिसे चोर लेकर फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर क्षेत्राधिकारी पिंडरा, थाना प्रभारी चोलापुर पहुंचकर छानबीन जांच में जुट गए हैं.