वाराणसी: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर शास्त्री घाट वरुणा पुल पर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. जिलाध्यक्ष आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के ऊपर क्रूरतापूर्ण आचरण करना बंद करे. वरना, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में किसानों के हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
प्रर्दशन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने के साथ बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए मांग की गई है.
किसान कांग्रेस ने दी चेतावनी
इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को क्रूरतापूर्ण व्यवहार बंद कर तत्काल किसानों के हित में समस्याओ का निदान करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा गया कि किसान कांग्रेस पूरे देश में किसानों के हित के लिए आंदोलन और समर्थन करेगी. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मेश्वरनाथ शर्मा ने किया. इस दौरान राघवेंद्र चौबे, रामसुधार मिश्र, संजय चौबे, नीरज पाण्डेय, घनश्याम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.