ETV Bharat / state

काशी तमिल संगमम में बोलीं तेलंगाना की गर्वनर, काशी और तमिलनाडु की संस्कृति एक समान - Kashi Hindu University

काशी तमिल संगमम में शुक्रवार को तेलंगाना की राज्यपाल और पुद्दुचेरी की लेफ्टीनेंट गर्वनर डॉ.तमिलसाई सौंदरराजन पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु व काशी की संस्कृति, भाषा और दक्षिण व उत्तर भारत के लोगों की समानता पर विचार रखे.

Etv bharat
वाराणसी : काशी तमिल संगमम : संगमम पहुंचीं तेलंगाना की राज्यपाल डॉ सौंदरराजन, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:30 PM IST

वाराणसीः काशी तमिल संगमम (kashi tamil sangamam) समारोह में शुक्रवार को आयोजित शैक्षणिक सत्र में वक्ताओं ने काशी और तमिलनाडु के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर खुलकर चर्चा की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गर्वनर डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन (telangana Governor tamilsai soundararajan) रहीं. यहां उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम समारोह के जरिए उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है जो अदभुत और अनूठा है. दोनों ही जगहों की संस्कृति एक समान है. दोनों ही जगहों पर रहने वाले लोगों की आत्मा एक है.

बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान पर आयोजित तमिल संगमम में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन ने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो परिकल्पना की है, उसका सबसे बड़ा उदाहरण काशी व तमिल संगमम है. इसमें उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है.

यह बोली डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन.

उन्होंने कहा कि काशी और तमिल के बीच सदियों पुराना संबंध रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे नया स्वरूप दिया. बीएचयू में महान कवि सुब्रमण्यम भारती की लोकप्रियता देखने को मिली, वह उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का सबसे बड़ा उदाहरण है. निजी अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां 20 साल बाद काशी आई हूं. मैंने यहां गंगा को देखा, काफी बदलाव देखा. शहर और गंगा दोनों ही स्वच्छ है.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उत्तर और दक्षिण दोनों संस्कृतियां भाषाएं परंपराएं आपस में मिल रही है. जैसा कि हमारे तमिलनाडु में "तेन काशी और शिव काशी" जैसे शहर हैं और पुडुचेरी में भी काशी विश्वनाथ मंदिर है और आपको जानना चाहिए. तमिलनाडु के अनेक गांव में काशी विश्वनाथ के मंदिर बने हुए हैं.यह तमिलनाडु और काशी एक दूसरे से अच्छी तरह से संबंध है.

कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्ञानेश्वर चौबे ने एकेडमिक प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि काशी और तमिलनाडु के लोगों में जेनेटिक समानता बताई.उन्होंने कहा कि दोनो प्रांतों का इतिहास एक समान है.दोनों स्थानों के हमारे पूर्वज एक ही सिंधु सभ्यता के थे. हम काशी- तमिल संगमम में एकता की बात कर रहे हैं, मगर आज से 5 हजार साल पहले सिंधु सभ्यता के द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मैसेज दिया गया था.


ये भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे का मोबाइल और जेवरात बरामद

वाराणसीः काशी तमिल संगमम (kashi tamil sangamam) समारोह में शुक्रवार को आयोजित शैक्षणिक सत्र में वक्ताओं ने काशी और तमिलनाडु के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर खुलकर चर्चा की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गर्वनर डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन (telangana Governor tamilsai soundararajan) रहीं. यहां उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम समारोह के जरिए उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है जो अदभुत और अनूठा है. दोनों ही जगहों की संस्कृति एक समान है. दोनों ही जगहों पर रहने वाले लोगों की आत्मा एक है.

बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान पर आयोजित तमिल संगमम में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन ने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो परिकल्पना की है, उसका सबसे बड़ा उदाहरण काशी व तमिल संगमम है. इसमें उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है.

यह बोली डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन.

उन्होंने कहा कि काशी और तमिल के बीच सदियों पुराना संबंध रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे नया स्वरूप दिया. बीएचयू में महान कवि सुब्रमण्यम भारती की लोकप्रियता देखने को मिली, वह उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का सबसे बड़ा उदाहरण है. निजी अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां 20 साल बाद काशी आई हूं. मैंने यहां गंगा को देखा, काफी बदलाव देखा. शहर और गंगा दोनों ही स्वच्छ है.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उत्तर और दक्षिण दोनों संस्कृतियां भाषाएं परंपराएं आपस में मिल रही है. जैसा कि हमारे तमिलनाडु में "तेन काशी और शिव काशी" जैसे शहर हैं और पुडुचेरी में भी काशी विश्वनाथ मंदिर है और आपको जानना चाहिए. तमिलनाडु के अनेक गांव में काशी विश्वनाथ के मंदिर बने हुए हैं.यह तमिलनाडु और काशी एक दूसरे से अच्छी तरह से संबंध है.

कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्ञानेश्वर चौबे ने एकेडमिक प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि काशी और तमिलनाडु के लोगों में जेनेटिक समानता बताई.उन्होंने कहा कि दोनो प्रांतों का इतिहास एक समान है.दोनों स्थानों के हमारे पूर्वज एक ही सिंधु सभ्यता के थे. हम काशी- तमिल संगमम में एकता की बात कर रहे हैं, मगर आज से 5 हजार साल पहले सिंधु सभ्यता के द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मैसेज दिया गया था.


ये भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे का मोबाइल और जेवरात बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.