ETV Bharat / state

बिहार में फिर बनेगी नीतीश की सरकारः स्वतंत्र देव सिंह

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:41 PM IST

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान वाराणसी जिले पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बदलता हुआ बनारस पीएम मोदी की देन है. वहीं बिहार चुनाव को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक बार फिर बिहार में नीतीश की सरकार बनने जा रही है.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह

वाराणसीः सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्चुअल संवाद के जरिए काशीवासियों को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान बिहार चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं. नीतीश कुमार बिहार को जंगल राज से मुक्त कर विकास की ओर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.

स्वतंत्र देव सिंह.

सातों सीट पर जीतेगी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है. उन्होंने सीएम योगी द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के सवाल पर कहा कि आपने सपा और बसपा की सरकारें देखी है. एक ही परिवार पूरे राज्य को लूटते थे, वहीं बीजेपी की सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है. किसी की भी सिफारिश नहीं मानी जाती, दोषी को सजा जरूर मिलती है.

बदला-बदला सा नजर आ रही बनारस
कमिश्नरी सभागार में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने काशी में 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए विकास की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया है. आज बनारस बदला-बदला सा नजर आ रहा है. काशी का गौरव पूरी दुनिया के अंदर प्रचारित और प्रसारित हो रहा है. दुनिया के राष्ट्रपति विशेषकर काशी आकर गंगा आरती और बाबा भोले का अभिषेक करके शक्ति अर्जित करते हैं. यहां का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इससे उनके परिवार को भी खुशहाली मिलती है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शौचालय, बिजली, सड़क निर्माण से लेकर अन्य सभी जरुरतों पर लगातार कार्य किये जा रहे हैं.

वाराणसीः सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्चुअल संवाद के जरिए काशीवासियों को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान बिहार चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं. नीतीश कुमार बिहार को जंगल राज से मुक्त कर विकास की ओर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.

स्वतंत्र देव सिंह.

सातों सीट पर जीतेगी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है. उन्होंने सीएम योगी द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के सवाल पर कहा कि आपने सपा और बसपा की सरकारें देखी है. एक ही परिवार पूरे राज्य को लूटते थे, वहीं बीजेपी की सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है. किसी की भी सिफारिश नहीं मानी जाती, दोषी को सजा जरूर मिलती है.

बदला-बदला सा नजर आ रही बनारस
कमिश्नरी सभागार में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने काशी में 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए विकास की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया है. आज बनारस बदला-बदला सा नजर आ रहा है. काशी का गौरव पूरी दुनिया के अंदर प्रचारित और प्रसारित हो रहा है. दुनिया के राष्ट्रपति विशेषकर काशी आकर गंगा आरती और बाबा भोले का अभिषेक करके शक्ति अर्जित करते हैं. यहां का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इससे उनके परिवार को भी खुशहाली मिलती है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शौचालय, बिजली, सड़क निर्माण से लेकर अन्य सभी जरुरतों पर लगातार कार्य किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.