वाराणसी: काशी के शहर ही नहीं, अब गांव भी विकास की राह पर चल पड़े हैं. जी हां गांव, शहरों से जुड़कर विकास को नई रफ्तार दे रहे हैं. क्योंकि सरकार को भी पता है कि गांवों का विकास शहरों से जुड़कर हो सकता है. इसी क्रम में वाराणसी को 25 नए इलेक्ट्रिक बसों (25 new electric buses in varanasi) की सौगात मिली है. जिसे राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री ने इस दौरान बस में सवार होकर शहर का निरीक्षण कर लोगों को इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की.
राज्य जलशक्ति मंत्री और मंडल प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) विगत 3 दिनों से वाराणसी दौरे पर हैं. यहां वो बैठक, निरीक्षण करने के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान गुरुवार को उन्होंने पर्यावरण की दृष्टि से वाराणसी को 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात भी दी. यहां उन्होंने अधिकारियों को बसों के संचालन में तेजी लाने का निर्देश दिया. खास बात यह रही कि बस को रवाना करने के दौरान राज्य मंत्री ने इलेक्ट्रिक बस का सफर कर अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया.
मंत्री की बस यात्रा बनी चर्चा का विषय
गौरतलब हो कि मंत्री की यह बस यात्रा शहर में काफी चर्चा का विषय बनी रही. क्योंकि यह पहला मौका था, जब कोई मंत्री काशी में बस में बैठकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रहा था. सबसे पहले मंत्री का काफिला संपूर्णानंद स्टेडियम पहुंचा. जहां उन्होंने स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ संवाद भी किया.
यह भी पढ़ें: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दी नए BJP प्रदेश अध्यक्ष को बधाई, पुराने यादें साझा कीं
शहर को मिले 50 इलेक्ट्रॉनिक बस
शहर में इलेक्ट्रिक बसों की बात कर ले तो पहले चरण में दिसंबर 2021 में शहर को 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली थी, जिसे पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाई थी. उसके बाद अब दूसरे चरण में काशी को पुनः 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुल 14 बड़े शहरों में लगभग 700 बसों का संचालन हो रहा है.