ETV Bharat / state

स्वामी जितेंद्रानंद ने अखिलेश यादव से मथुरा में मंदिर बनाने की घोषणा करने का आह्वान किया

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण कराने के लिए आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश मंदिर बनवाने की घोषणा करें, संत समाज उनके साथ है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:37 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में मौसम भले ही सर्द का हो लेकिन राजनीतिक मंचों से गर्माहट साफ दिख रही है. अयोध्या, काशी के बाद इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में नेताओं के जुबान पर मथुरा का नाम है. सपा अखिलेश यादव के बयान 'मेरे सपने पर भगवान श्री कृष्ण आते हैं' इस पर अब राजनीति गर्म होने लगी है. अब अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव को मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती.


स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वप्न में भगवान श्री कृष्ण के आने पर अखिल भारतीय संत समिति उन्हें और भगवान को प्रणाम करती है.उन्होंने कहा कि औरंगजेब द्वारा तोड़े गए यदुकुल भूषण भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि को सभी संत मुक्त कराने के प्रयासों में लगे हैं. देशभर के सभी संतों की इच्छा उनके संघर्ष इतिहास भी कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश से आग्रह है कि सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि यद वह सत्ता में आते हैं तो भगवान श्री कृष्ण की भूमि को मुक्त कराकर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें-भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी : अखिलेश


स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आगे कहा राम जन्मभूमि विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन और न्यायालय के निर्णय से मुक्त हो गई. भगवान विश्वनाथ के धाम में कॉरिडोर बन गया. उन्होंने कहा कि अखिलेश मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की घोषणा करते हैं तो अखिल भारतीय संत समिति उन्हें श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति अध्यक्ष बनने के लिए आह्वान करती है. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती अखिलेश यादव मंदिर बनाने की घोषणा करें, संत संघर्ष समिति आपके साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में मौसम भले ही सर्द का हो लेकिन राजनीतिक मंचों से गर्माहट साफ दिख रही है. अयोध्या, काशी के बाद इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में नेताओं के जुबान पर मथुरा का नाम है. सपा अखिलेश यादव के बयान 'मेरे सपने पर भगवान श्री कृष्ण आते हैं' इस पर अब राजनीति गर्म होने लगी है. अब अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव को मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती.


स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वप्न में भगवान श्री कृष्ण के आने पर अखिल भारतीय संत समिति उन्हें और भगवान को प्रणाम करती है.उन्होंने कहा कि औरंगजेब द्वारा तोड़े गए यदुकुल भूषण भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि को सभी संत मुक्त कराने के प्रयासों में लगे हैं. देशभर के सभी संतों की इच्छा उनके संघर्ष इतिहास भी कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश से आग्रह है कि सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि यद वह सत्ता में आते हैं तो भगवान श्री कृष्ण की भूमि को मुक्त कराकर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें-भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी : अखिलेश


स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आगे कहा राम जन्मभूमि विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन और न्यायालय के निर्णय से मुक्त हो गई. भगवान विश्वनाथ के धाम में कॉरिडोर बन गया. उन्होंने कहा कि अखिलेश मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की घोषणा करते हैं तो अखिल भारतीय संत समिति उन्हें श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति अध्यक्ष बनने के लिए आह्वान करती है. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती अखिलेश यादव मंदिर बनाने की घोषणा करें, संत संघर्ष समिति आपके साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.