वाराणसी : केदार घाट स्थित विद्या मठ में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदू घोषणा पत्र जारी कर लोगों से सनातन धर्म के हित में बातें करने वाली पार्टी को समर्थन देने की अपील की है. स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों की संख्या इस देश में 100 करोड़ से भी ज्यादा है.
- अविमुक्तेश्वरानंद के हिंदू घोषणा पत्र में सनातन धर्म से जुड़े हुए मुद्दों को शामिल किया है.
- इस घोषणापत्र में राम मंदिर को लेकर मां गंगा और गौ हत्या सहित कुल 27 ऐसे मुद्दे हैं.
पार्टियों के घोषणा पत्र में नहीं है सनातन धर्म के मुद्दे
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह भी कहा कि सनातन धर्म के लोगों का आदर इस देश में नहीं हो रहा है. कुछ मुट्ठी भर लोग आते हैं और अपनी बात करते हैं. उनकी बातें सभाएं तक ही सीमित रह जाती हैं. सनातन धर्म के लोगों की जो प्रमुख समस्याएं हैं. उनके बारे में न तो कोई बात कर रहा है और न कोई राजनीतिक दल इसे उठा रहा है. गौरक्षा पर सभी सनातन धर्म के लोग एक हैं, लेकिन सत्ता पक्ष पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र 2019 और कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में कहीं भी इस मुद्दे पर बात नहीं की गई है.
ऐसी पार्टी को देंगे वोट
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सत्ता में जो लोग हैं और जो लोग सत्ता की प्राप्ति के लिए सपने देख रहे हैं, अगर सनातन धर्म के लोगों की अनदेखी कर रहे हैं. अब तो मैं यही कहूंगा जो पार्टी काशी में टूटी हुई मूर्तियां उसी स्थान पर स्थापित करेंगी, हम अपना वोट उन्हीं को देंगे.