वाराणसी: धर्मनगरी में संतों ने पीएम मोदी के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. संत समाज पीएम का नामांकन खारिज करने की मांग कर रहा है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री के नामांकन पर्चा में 21 कमियां गिनाईं. इस आधार पर चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी का पर्चा निरस्त करने की मांग की है.
जानें पूरा मामला
- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
- बनारस में मंदिरों के तोड़े जाने और गौ हत्या के मुद्दे पर नाराज थे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
- अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने राम राज्य परिषद की ओर से खड़ा किया प्रत्याशी
- निर्वाचन आयोग ने गलतियां पाए जाने पर रद्द किया प्रत्याशी का पर्चा
- शुक्रवार को संतों ने वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र
- पीएम के नामांकन खारिज करने की उठाई मांग
मोदी के नामांकन पर्चे में 21 खामियां पाई गई हैं. हमने चुनाव आयोग को इस बाबत जानकारी दे दी है. साथ ही पीएम मोदी का पर्चा निरस्त करने की मांग की है. अगर आयोग कोई एक्शन नहीं लेता है तो हम सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेंगे. इसके अलावा और आम जनता को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है.
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद