वाराणसी : काशी में आयोजित मातृशक्ति समागम में पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही महिलाओं को बताया कि जितना काम मोदी सरकार में हुआ है उतना काम महिलाओं के लिए किसी भी सरकार ने नहीं किया.
काशी पहुंची विदेश मंत्री
- इस दौरान सुषमा स्वराज ने जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
- महिला हित की बात करते हुए सुषमा बोलीं कि मोदी सरकार के प्रमुख मंत्रिमंडल में दो महिलाओं को रखा गया है, जिसमे एक विदेश मंत्री हैं और दूसरी रक्षामंत्री के पद पर हैं.
- सुषमा स्वराज ने कहा कि जितना मोदी सरकार में महिलाओं के लिए काम किया गया है अन्य किसी भी सरकार में उतना कार्य होना बेहद ही मुश्किल था.
- वाराणसी में प्रियंका गांधी के रोड शो के बावजूद भारी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम महिलाओं को जोड़ते हुए मातृ शक्ति के रूप में रखा गया था. इस मातृशक्ति का मुख्य उद्देश्य था कि देश की आधी आबादी को एकजुट कर पूर्ण तरीके से साधा जा सके.