ETV Bharat / state

कुटिया में शराब पीने से मना करना बाबा को पड़ा भारी, यूं उतारा मौत के घाट

वाराणसी के छितौनी गांव स्थित कान्हा उपवन के पास मौनी बाबा की कुटिया में रहने वाले सूर्यबली यादव उर्फ बाबा जी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सूर्यबली यादव की हत्या
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:21 PM IST

वाराणसी. जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव स्थित कान्हा उपवन के पास मौनी बाबा की कुटिया पर लगभग 20 वर्षों से रह रहे सूर्यबली यादव उर्फ बाबा जी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत मौनी बाबा कुटिया में सूर्यबली यादव करीब 20 सालों से रहकर कुटिया की देखभाल करते थे. यहां शराब पीना पूरी तरह से मना था.

सूर्यबली यादव की हत्या

बताया जाता है कि बुधवार रात लगभग 9 बजे के आसपास एक व्यक्ति शराब पीने के लिए आया था. उसे सूर्यबली ने मना किया था जिससे उन दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्यबली की उसी शख्स ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी एमएलसी चुनाव : बाहुबली बृजेश ने लिया नामांकन वापस, मैदान में हैं पत्नी अन्नपूर्णा सिंह

वहीं, गुरुवार सुबह जब कुछ लोग कुटिया की तरफ आए तो सूर्यबली यादव का खून से लथपथ शव देखर हैरान रह गए. इसके बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबंध में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही सूर्यबली यादव का शव कुटिया में पड़ा है. कुछ लोगों पर हत्या की आशंका भी जताई गई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव स्थित कान्हा उपवन के पास मौनी बाबा की कुटिया पर लगभग 20 वर्षों से रह रहे सूर्यबली यादव उर्फ बाबा जी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत मौनी बाबा कुटिया में सूर्यबली यादव करीब 20 सालों से रहकर कुटिया की देखभाल करते थे. यहां शराब पीना पूरी तरह से मना था.

सूर्यबली यादव की हत्या

बताया जाता है कि बुधवार रात लगभग 9 बजे के आसपास एक व्यक्ति शराब पीने के लिए आया था. उसे सूर्यबली ने मना किया था जिससे उन दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्यबली की उसी शख्स ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी एमएलसी चुनाव : बाहुबली बृजेश ने लिया नामांकन वापस, मैदान में हैं पत्नी अन्नपूर्णा सिंह

वहीं, गुरुवार सुबह जब कुछ लोग कुटिया की तरफ आए तो सूर्यबली यादव का खून से लथपथ शव देखर हैरान रह गए. इसके बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबंध में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही सूर्यबली यादव का शव कुटिया में पड़ा है. कुछ लोगों पर हत्या की आशंका भी जताई गई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.