बनारस: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक देश में शिक्षा और उसकी गुणवत्ता को कैसे आगे बढ़ाया जाए .इसके लिए कुलपतियों ने एक सम्मेलन का आयोजन किया है. इसका नाम "कोलेजियम ऑफ वाइस चांसलर है" जहां देशभर के पूर्व और वर्तमान कुलपति कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने कोलेजियम ऑफ वाइस चांसलर सम्मेलन का आयोजन किया है.
- इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक और शिक्षा मिशन के तहत किया गया है.
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के उच्च शिक्षा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीयकरण के अनेक मुद्दों पर चर्चा करना है.
- इस मिशन की शुरुआत 2014 में 12वीं पंचवर्षीय योजना में हुई थी.
- इसका कार्यकाल 2020 तक है, जिसका जिम्मा स्कूल ऑफ एजुकेशन काशी हिंदू विश्वविद्यालय को दिया गया.
यह कुलपतियों के लिए एक सम्मेलन हो रहा है ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में जो व्यवस्थाएं हैं उसके बारे में हम चर्चा कर सकें. चार दिवसीय सम्मेलन है, जिसका गाइडलाइन हमें एमएचआरडी पहले से मिला हुआ है .कार्यक्रम में लगभग 20 कुलपति शामिल होंगे, जिसमें कुछ पूर्व कुलपति और कुछ वर्तमान कुलपति होंगे.
-अंजली बाजपेई,बीएचयू प्रोफेसर