वाराणसी: काशी में भी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को शहर में कोरोना के 394 नए मामले सामने आए, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई. इसकी बड़ी वजह है कि लोग बिना मास्क के घर के बाहर घूम रहे हैं. कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कारण सोमवार सुबह बनारस-ए-क्लब संस्था ने लोगों को जागरूक करने के लिए नई पहल की. संस्था के सदस्यों ने हाथों में आरती की थाली लेकर मास्क न लगाने वालों की आरती उतारी और मास्क पहनने की अपील की.
गल्ला और दूध मंडी में उतारी गई आरती
वाराणसी की विश्वेरगमज मंडी को पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला और दूध मंडी माना जाता है. यहां पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग बाहर से आते हैं. इस वजह से सुबह-ए-बनारस क्लब ने सोमवार को यहां पर बिना मास्क लगाए लोगों की आरती उतारी और उन्हें कोरोना नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां
फूल बरसाकर किया मास्क पहनने का निवेदन
क्लब के सदस्यों ने लोगों के ऊपर फूल बरसाकर मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. इस तरह आप अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी सख्ती के मूड में दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रात 9 बजे के बाद से सुबह 9 बजे तक दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने यह स्पष्ट किया कि अब यदि ढिलाई होती है और नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर कोरोना का व्यापक असर दिखेगा.