ETV Bharat / state

जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन - चाइनीज मांझा के खिलाफ वाराणसी में प्रदर्शन

सुबह ए बनारस क्लब ने मंगलवार को प्रदर्शन कर चाइनीज मांझा की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग की. चाइनीज मांझा से आए दिन लोग घायल हो रहे हैं. यही नहीं इससे पशु पक्षियों की भी जान जा रही है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:43 AM IST

वाराणसी: सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के बैनर तले मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक समाजसेवी विजय कपूर और उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने हाथों में पंतग और बैनर लेकर मैदागीन चौराहे पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. वहीं, सदस्यों ने मांग की कि जनवरी में नित्य प्रतिदिन प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज मांझा से बढ़ते जा रहे बुरी तरह से घायलों की संख्या को देखते हुए इस पर कड़ाई से रोक लगाई जाए.

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि जब से बाजार में चाइनीज मांझा ने कदम रखा है, तब से यह आदमी तो आदमी पशु पक्षियों के लिए भी जानलेवा और घातक सिद्ध हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए साल के 12 महीने इसके खिलाफ प्रशासन को व्यापक मुहिम चलाना होगा. तभी जाकर इसको बेचने वाले और खरीदने वाले के अंदर भय का माहौल व्याप्त होगा. इसके कारण इसके खरीद-फरोख्त पर विराम लगने की संभावना बनेगी. अन्यथा यह रोज लोगों का गला काटता रहेगा और लोग इसकी चपेट में आने पर बुरी तरह से घायल होते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि शहर की वास्तविक स्थिति को देखा जाए तो पतंग उड़ाने वालों को चाइनीज मांझा आसानी से मिल जा रहा है. कई दुकानें ऐसी हैं, जहां पर चोरी-छिपे चाइनीज मांझा को बेचा जा रहा है. सड़कों पर चाइनीज मांझे से उलझ कर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. न जाने इससे कितनी जानें जा चुकी हैं. पिछले दिनों घायलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वक्त की मांग को देखते हुए गंभीरतापूर्वक इस पर कार्रवाई होना नितांत आवश्यक है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, विजय कपूर,अनिल केसरी, सुमित सर्राफ, संजय जायसवाल, पारसनाथ केशरी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: इस हत्यारे से हो जाएं सावधान! कहीं इसका अगला निशाना तो नहीं बन रहे आप

वाराणसी: सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के बैनर तले मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक समाजसेवी विजय कपूर और उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने हाथों में पंतग और बैनर लेकर मैदागीन चौराहे पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. वहीं, सदस्यों ने मांग की कि जनवरी में नित्य प्रतिदिन प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज मांझा से बढ़ते जा रहे बुरी तरह से घायलों की संख्या को देखते हुए इस पर कड़ाई से रोक लगाई जाए.

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि जब से बाजार में चाइनीज मांझा ने कदम रखा है, तब से यह आदमी तो आदमी पशु पक्षियों के लिए भी जानलेवा और घातक सिद्ध हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए साल के 12 महीने इसके खिलाफ प्रशासन को व्यापक मुहिम चलाना होगा. तभी जाकर इसको बेचने वाले और खरीदने वाले के अंदर भय का माहौल व्याप्त होगा. इसके कारण इसके खरीद-फरोख्त पर विराम लगने की संभावना बनेगी. अन्यथा यह रोज लोगों का गला काटता रहेगा और लोग इसकी चपेट में आने पर बुरी तरह से घायल होते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि शहर की वास्तविक स्थिति को देखा जाए तो पतंग उड़ाने वालों को चाइनीज मांझा आसानी से मिल जा रहा है. कई दुकानें ऐसी हैं, जहां पर चोरी-छिपे चाइनीज मांझा को बेचा जा रहा है. सड़कों पर चाइनीज मांझे से उलझ कर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. न जाने इससे कितनी जानें जा चुकी हैं. पिछले दिनों घायलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वक्त की मांग को देखते हुए गंभीरतापूर्वक इस पर कार्रवाई होना नितांत आवश्यक है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, विजय कपूर,अनिल केसरी, सुमित सर्राफ, संजय जायसवाल, पारसनाथ केशरी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: इस हत्यारे से हो जाएं सावधान! कहीं इसका अगला निशाना तो नहीं बन रहे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.