वाराणसी: विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक बार फिर से आंदोलन किया. आपको बता दें कि पिछले 2 वर्षों से वैश्विक महामारी के दौर में छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं. ऐसे में छात्रों की मांग है कि आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा भी ऑनलाइन किया जाए. लेकिन विश्वविद्यालय परीक्षा ऑफलाइन कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है. छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग वहां पर पहुंचे काफी देर तक समझाने के बाद भी छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हम आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय का माहौल अशांत है. विभिन्न छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ंः 106 बसंत देख चुका महामना का तपोस्थली काशी हिंदू विश्वविद्यालय
बीएचयू छात्र अभय ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से हमारी कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर चल रही हैं. ऐसे में लास्ट सेमेस्टर का सभी कोर्स ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन एग्जाम करा रहा है. 2 महीने का मात्र समय है. चुनावी माहौल है छात्र दूर-दूर रहते हैं. हॉस्टल भी अलाउड नहीं हो रहा है.अधिक पैसे से रुम मिल रहा है. छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि हमारे लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं. हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे और इसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप