वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University ) में चिकित्सा विज्ञान संस्थान में जहां एक ओर डॉक्टरों के लिए वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर संस्थान के आयुर्वेद संकाय के विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बीते 6 दिनों से धरनारत छात्रों ने विवि प्रशासन के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और बीएचयू प्रशासन के मनमाने रवैए को लेकर जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीते 6 दिनों से आयुर्वेद संकाय बीएएमएस के छात्र बजट जारी कर पीजी की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मांगे पूरी न होते देखकर लगभग 200 छात्रों के हुजूम ने वीसी आवास से कैंडल मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों का काफिला सिंह द्वार पहुंचा तो पुलिस फोर्स ने छात्रों को रोक दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और छात्रों के बीच कहासुनी हुई भी, हालांकि प्रशासन ने छात्रों को वहां से हटाया.