ETV Bharat / state

BHU के विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी गाने पर छात्रों ने किया डांस, विरोध में बवाल की आशंका - काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डांस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा किए गए डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ छात्रों में नाराजगी है और उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:21 PM IST

विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में फिल्मी गानों पर छात्रों के डांस का वायरल वीडियो.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल होने की आशंका है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में फिल्मी गानों पर छात्रों के डांस का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लड़के-लड़कियां 'हुआ छोकरा जवान रे' गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही वहां आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं इसका आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में आक्रोश का माहौल है. छात्र इन सभी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के विपरीत बता रहे हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्ञान की राजधानी माना जाता है. इसके परिसर में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी-फूहड़ गानों पर डांस लोगों को रास नहीं आ रहा है. छात्र इस मामले के सामने आने के बाद काफी नाराज और आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इससे आशंका है कि विरोध के चलते ये छात्र बवाल भी कर सकते हैं. विरोध जता रहे विश्वविद्यालय के छात्रों ने वीडियो में दिख रहे छात्रों और इस तरह के आयोजन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम का वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम 'अभिकल्पन' के दौरान एक कार्यक्रम का हिस्सा बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मंदिर के सामने फिल्मी गाने पर इन सभी को थिरकने की इजाजत किसने दी. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति और कुलपति की जानकारी के नहीं हो सकते हैं.

इस कार्यक्रम में शामिल सभी पर कार्रवाई करने की मांग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी मृत्युंजय तिवारी ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर परिसर में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बहुत ही दुखद है. वे विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं कि ऐसी अश्लीलता को बढ़ावा देना विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरूप नहीं है. वे इसका कड़ा विरोध करते हैं. इस तरह के कार्यों में जो भी तत्व शामिल हैं चाहे वह प्रशासन के लोग हों, चाहे वह छात्र हों, इन सबके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.

विश्वविद्यालय के प्राशसनिक अधिकारी व कुलपति पर सवाल
विश्वविद्यालय के ही शोध छात्र पतंजलि ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में इस तरह के अश्लील गीत बजाए गए और डांस भी किया गए. यह दर्शाता है कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी किस मानसिकता के साथ काम रहे हैं. निसंदेह इसमें कुलपति को जानकारी है इसीलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्य लगातार हो रहे हैं. वे इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इन पर कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंः BHU के सिंह द्वार पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में फिल्मी गानों पर छात्रों के डांस का वायरल वीडियो.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल होने की आशंका है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में फिल्मी गानों पर छात्रों के डांस का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लड़के-लड़कियां 'हुआ छोकरा जवान रे' गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही वहां आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं इसका आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में आक्रोश का माहौल है. छात्र इन सभी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के विपरीत बता रहे हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्ञान की राजधानी माना जाता है. इसके परिसर में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी-फूहड़ गानों पर डांस लोगों को रास नहीं आ रहा है. छात्र इस मामले के सामने आने के बाद काफी नाराज और आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इससे आशंका है कि विरोध के चलते ये छात्र बवाल भी कर सकते हैं. विरोध जता रहे विश्वविद्यालय के छात्रों ने वीडियो में दिख रहे छात्रों और इस तरह के आयोजन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम का वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम 'अभिकल्पन' के दौरान एक कार्यक्रम का हिस्सा बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मंदिर के सामने फिल्मी गाने पर इन सभी को थिरकने की इजाजत किसने दी. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति और कुलपति की जानकारी के नहीं हो सकते हैं.

इस कार्यक्रम में शामिल सभी पर कार्रवाई करने की मांग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी मृत्युंजय तिवारी ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर परिसर में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बहुत ही दुखद है. वे विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं कि ऐसी अश्लीलता को बढ़ावा देना विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरूप नहीं है. वे इसका कड़ा विरोध करते हैं. इस तरह के कार्यों में जो भी तत्व शामिल हैं चाहे वह प्रशासन के लोग हों, चाहे वह छात्र हों, इन सबके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.

विश्वविद्यालय के प्राशसनिक अधिकारी व कुलपति पर सवाल
विश्वविद्यालय के ही शोध छात्र पतंजलि ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में इस तरह के अश्लील गीत बजाए गए और डांस भी किया गए. यह दर्शाता है कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी किस मानसिकता के साथ काम रहे हैं. निसंदेह इसमें कुलपति को जानकारी है इसीलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्य लगातार हो रहे हैं. वे इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इन पर कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंः BHU के सिंह द्वार पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.