वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत एक छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. टेस्ट में अन्य सभी कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. रिपोर्ट आते ही् पूरी टीम को होम क्वारंटाइन कर दिया गया. लैब को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. माइक्रोबायोलॉजी लैब में परीक्षण का कार्य अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है. लैब सैनिटाइज होते ही जांच के लिए प्रशिक्षित दूसरी टीम अपना काम शुरू कर देगी.
माइक्रोबायोलॉजी लैब में काम अस्थाई रूप से स्थगित होने के कारण भी चिकित्सा विज्ञान संस्थान में कोरोना परीक्षण का काम रुका नहीं है. जीन एक्सपर्ट मशीन के माध्यम से जांच का काम चल रहा है. जीन एक्सपर्ट मशीन को कोरोना परीक्षण के काम को और गति देने के लिए बीते गुरूवार को ही स्थापित किया गया था. इस मशीन में बड़ी संख्या में परीक्षण किये जा सकते हैं.
इसके अलावा मॉलेक्यूलर बायोलॉजी की लैब में आरटीपीसीआर का एक सेट भी तैयार किया जा रहा है, जिसके चालू होते ही इसमें भी परीक्षण शुरू हो जाएंगे. बीएचयू ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि कोविड-19 का टेस्ट जारी रहेगा.