ETV Bharat / state

मार्च में होगा छात्र संघ चुनाव, तैयारियां जोरों पर - mahatma gandhi kashi vidyapeeth

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को मार्च में आयोजित करने का निर्णय लिया है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:12 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को मार्च में आयोजित करने का निर्णय लिया है. मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इसको लेकर के फरवरी के चौथे सप्ताह में नामांकन प्रस्तावित है.

परिसर में शुरू हो गया है प्रचार-प्रसार का दौर
बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेताओं के एक समूह छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराने की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव जल्द संपन्न कराने का आश्वासन दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सभी संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव के प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी कर दी थी. इन दिनों यह सभी प्रत्याशी परिसर व कक्षा में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

नियमावली के तहत करना होगा प्रचार-प्रसार
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को शताब्दी समारोह संपन्न होने के बाद 18 फरवरी तक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इस वर्ष कोविड के गाइडलाइन व चुनाव के नियमावली का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत क्लास रूम में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा. साथ ही बैनर पोस्टर पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे. उन्होंने सभी संभावित प्रत्याशियों से यह अपील की कि सभी लोग नियमावली के दायरे में रहकर ही प्रचार प्रसार करें. साथ ही परिसर के माहौल को अराजक न बनाएं. यदि कोई प्रत्याशी किसी भी प्रकार की अनुचित कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नए सत्र के प्रवेश के बाद नवंबर महीने में संपन्न कराए जाते थे. परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण नए सत्र का आरंभ देर से हुआ. इस वजह से देर से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को सपंन्न कराने की कवायद की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- फर्जी नियुक्ति पर बोले काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर, हर तफ्तीश को हूं तैयार

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को मार्च में आयोजित करने का निर्णय लिया है. मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इसको लेकर के फरवरी के चौथे सप्ताह में नामांकन प्रस्तावित है.

परिसर में शुरू हो गया है प्रचार-प्रसार का दौर
बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेताओं के एक समूह छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराने की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव जल्द संपन्न कराने का आश्वासन दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सभी संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव के प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी कर दी थी. इन दिनों यह सभी प्रत्याशी परिसर व कक्षा में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

नियमावली के तहत करना होगा प्रचार-प्रसार
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को शताब्दी समारोह संपन्न होने के बाद 18 फरवरी तक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इस वर्ष कोविड के गाइडलाइन व चुनाव के नियमावली का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत क्लास रूम में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा. साथ ही बैनर पोस्टर पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे. उन्होंने सभी संभावित प्रत्याशियों से यह अपील की कि सभी लोग नियमावली के दायरे में रहकर ही प्रचार प्रसार करें. साथ ही परिसर के माहौल को अराजक न बनाएं. यदि कोई प्रत्याशी किसी भी प्रकार की अनुचित कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नए सत्र के प्रवेश के बाद नवंबर महीने में संपन्न कराए जाते थे. परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण नए सत्र का आरंभ देर से हुआ. इस वजह से देर से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को सपंन्न कराने की कवायद की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- फर्जी नियुक्ति पर बोले काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर, हर तफ्तीश को हूं तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.