ETV Bharat / state

वाराणसी: घर से निकले किशोर का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - student dead body found in varanasi

यूपी के वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में 15 साल के किशोर का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर के पोखर में शुक्रवार की दोपहर आदर्श नाम के किशोर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छात्र आदर्श शर्मा.
छात्र आदर्श शर्मा.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:45 AM IST

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर के पोखरे में शुक्रवार की दोपहर एक 15 साल के किशोर का निर्वस्त्र शव उतराया मिला. पहले किशोर के डूबने से मौत की आशंका जताई गई थी, लेकिन देर शाम तक मामला संशय की स्थिति में बना रहा. वहीं रात में परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंडुवाडीह थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा का बेटा आदर्श शर्मा कक्षा 9 का छात्र था. परिजनों के मुताबिक आदर्श प्रतिदिन शाम को डीरेका ग्राउंड में खेलने जाता था. गुरुवार की शाम को किसी लड़की का फोन आया था और फोन आने के बाद आदर्श घर से डीरेका गांव जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा.

इस दौरान परिवार के लोगों ने आदर्श के दोस्तों से संपर्क करने के साथ ही कई रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन आदर्श का कहीं पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार की दोपहर आदर्श का शव कंदवा पोखरे में उतराये जाने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे.

चश्मदीद की मानें तो आदर्श के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और उसका हाफ-पैंट बनियान और चप्पल वहीं पोखरे की सीढ़ियों पर पड़ी हुई थी. पहले तो पुलिस ने परिजनों से आदर्श की मौत की बात कही, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी को अभी तक नामजद नहीं किया है, लेकिन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आदर्श के मोबाइल की डिटेल निकाली जा रही है कि आखिरी बार आदर्श के मोबाइल पर किस लड़की का फोन आया था.

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर के पोखरे में शुक्रवार की दोपहर एक 15 साल के किशोर का निर्वस्त्र शव उतराया मिला. पहले किशोर के डूबने से मौत की आशंका जताई गई थी, लेकिन देर शाम तक मामला संशय की स्थिति में बना रहा. वहीं रात में परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंडुवाडीह थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा का बेटा आदर्श शर्मा कक्षा 9 का छात्र था. परिजनों के मुताबिक आदर्श प्रतिदिन शाम को डीरेका ग्राउंड में खेलने जाता था. गुरुवार की शाम को किसी लड़की का फोन आया था और फोन आने के बाद आदर्श घर से डीरेका गांव जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा.

इस दौरान परिवार के लोगों ने आदर्श के दोस्तों से संपर्क करने के साथ ही कई रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन आदर्श का कहीं पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार की दोपहर आदर्श का शव कंदवा पोखरे में उतराये जाने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे.

चश्मदीद की मानें तो आदर्श के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और उसका हाफ-पैंट बनियान और चप्पल वहीं पोखरे की सीढ़ियों पर पड़ी हुई थी. पहले तो पुलिस ने परिजनों से आदर्श की मौत की बात कही, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी को अभी तक नामजद नहीं किया है, लेकिन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आदर्श के मोबाइल की डिटेल निकाली जा रही है कि आखिरी बार आदर्श के मोबाइल पर किस लड़की का फोन आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.