वाराणसी: लॉकडाउन 3 के बाद अब लॉकडाउन 4 की तैयारी की जा रही है. लॉकडाउन में बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा रहे हैं, जिसे देखते हुए जिले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट विशाल पटेल ने बनारस के ही आयरनमैन कहे जाने वाले युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया से प्रेरित होकर एक रोबोट तैयार किया है. यह रोबोट न सिर्फ पुलिस की मदद करेगा बल्कि रिमोट से ऑपरेट होते हुए हॉटस्पॉट एरिया में गश्त भी कर सकेगा.
दरअसल वाराणसी जिले में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद अब जरूरी है कि पुलिस को सुरक्षित रखते हुए टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन कराया जाए.
वाराणसी जिला रेड जोन में है, क्योंकि अब तक यहां 90 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. लगातार नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं और अब तक जिले में 30 से ज्यादा हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं. जिनमें काम कर रहे पुलिसकर्मियों को पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि 12 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस महकमा भी अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में जिले के युवा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने स्मार्ट रोबोट तैयार कर पुलिस को बड़ी राहत देने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा बनी छात्रों के लिए वरदान- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
विशाल पटेल बनारस के युवा श्याम चौरसिया के साथ मिलकर एक ऐसा रोबोट तैयार कर रहे हैं, जो हॉटस्पॉट एरिया में न सिर्फ पुलिस की मदद करेगा बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को आने के बाद उनकी तस्वीरें खींचकर भी पुलिस तक पहुंचाने का कार्य करेगा.
विशाल का कहना है कि यह रोबोट उसने घर के ही कुछ टेक्निकल सामानों की मदद से तैयार किया है. 12 वोल्ट की बैटरी, मोबाइल कैमरा, सायरन और इंटरनेट से ऑपरेट होने वाले इस स्मार्ट रोबोट को लगभग 200 मीटर से ज्यादा की रेंज में अभी ऑपरेट किया जा सकता है, जिसे लेकर अभी वह ट्रायल कर भी कर रहे हैं.
विशाल की मानें तो अगर ट्रायल सफल होता है तो इसका इस्तेमाल पुलिस विभाग के साथ मिलकर हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस के जवानों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकेगा. उनका कहना है कि लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इस रोबोट को तैयार किया है, जिसमें श्याम ने उनकी पूरी मदद की है.