वाराणसीः कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पूरा देश आज तैयार दिखा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर उनके संसदीय क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू का नजारा साफ दिखा. हमेशा गुलजार रहने वाला वाराणसी का प्रसिद्ध अस्सी घाट आज बिल्कुल सूना रहा. घाट पर एक भी व्यक्ति नहीं दिखे. वहीं गलियों में भी कोई नजर नहीं आया दूर-दूर तक गलियां बिलकुल सून-सान दिखीं.
यह भी पढ़ेंः-काशी नगरी में लोगों ने तालियां, थालियां, डमरु शंख बजाकर दिया धन्यवाद
लोग कर रहे मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग
वहीं राजू झा ने बताया कि बनारस गलियों का शहर है. आज मोदी जी का जनता कर्फ्यू का जो आह्वान था इसके कारण हर एक गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बनारस की जनता कोरोना वायरस को लेकर जागरूक है. सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लोग अपने घरों में हैं कोई कहीं आ जा नहीं रहा है.