ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने के विवाद में पत्थरबाजी, एक युवक की मौत - maduvadih in varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कई युवक घायल हो गए. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : May 30, 2021, 3:15 AM IST

वाराणसीः जिले के मडुवाडीह के महेशपुर में दो पक्षों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी हो गई. इसमें 22 वर्षीय युवक की ईंट के प्रहार से मौत हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर लगभग एक घंटा देरी से पहुंची पुलिस ने लोगों को थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की हिदायत दी और लौट आई. घायलों में आकाश शर्मा को लेकर भिखारीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आकाश के मृत होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला
लोहता क्षेत्र के भिटारी और मडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर में रहने वाले युवक भिटारी क्षेत्र में क्रिकेट खेलते थे. कुछ दिनों पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम को दोनों पक्ष के युवक महेशपुर में आमने-सामने आ गए. मारपीट में दोनों पक्ष से ईंट पत्थर चलने लगे. पथराव में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गए. पथराव की घटना में एक ईंट 22 वर्षीय आकाश शर्मा के सिर पर लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मारपीट में घायल रवि पटेल व फूल चंद पटेल की स्थिति भी गंभीर हो गई. परिजन घायल आकाश को भिखारीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए. वहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

थाने पहुंचे दोनों पक्ष
दोनों पक्ष मांडुवाडीह थाने पहुंच गए. हमलावर पक्ष के युवकों को पुलिस ने आकाश के मौत की सूचना मिलते ही हिरासत में ले लिया. मारपीट में शामिल फरार दोनों पक्षों के युवकों की तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकाश के सिर पर ईंट के प्रहार से गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई.

इकलौता बेटा था आकाश
आकाश के पिता टीकाराम शर्मा एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. आकाश स्नातक पूर्ण कर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया की टीकाराम मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं और पिछले कई सालों से भिटारी में रहते हैं. आकाश उनका इकलौता पुत्र था. टीकाराम शर्मा के पत्नी व पुत्री की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी. आकाश ही उनका एकमात्र सहारा था.

इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

मृतक के घर के समीप लगी है पुलिस फोर्स
शुक्रवार को हुई घटना को देखते हुए शनिवार की सुबह भी मृतक आकाश के घर के समीप व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. गांव में रहने वाले लोग इस घटना से हतप्रभ हैं. पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

वाराणसीः जिले के मडुवाडीह के महेशपुर में दो पक्षों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी हो गई. इसमें 22 वर्षीय युवक की ईंट के प्रहार से मौत हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर लगभग एक घंटा देरी से पहुंची पुलिस ने लोगों को थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की हिदायत दी और लौट आई. घायलों में आकाश शर्मा को लेकर भिखारीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आकाश के मृत होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला
लोहता क्षेत्र के भिटारी और मडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर में रहने वाले युवक भिटारी क्षेत्र में क्रिकेट खेलते थे. कुछ दिनों पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम को दोनों पक्ष के युवक महेशपुर में आमने-सामने आ गए. मारपीट में दोनों पक्ष से ईंट पत्थर चलने लगे. पथराव में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गए. पथराव की घटना में एक ईंट 22 वर्षीय आकाश शर्मा के सिर पर लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मारपीट में घायल रवि पटेल व फूल चंद पटेल की स्थिति भी गंभीर हो गई. परिजन घायल आकाश को भिखारीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए. वहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

थाने पहुंचे दोनों पक्ष
दोनों पक्ष मांडुवाडीह थाने पहुंच गए. हमलावर पक्ष के युवकों को पुलिस ने आकाश के मौत की सूचना मिलते ही हिरासत में ले लिया. मारपीट में शामिल फरार दोनों पक्षों के युवकों की तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकाश के सिर पर ईंट के प्रहार से गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई.

इकलौता बेटा था आकाश
आकाश के पिता टीकाराम शर्मा एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. आकाश स्नातक पूर्ण कर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया की टीकाराम मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं और पिछले कई सालों से भिटारी में रहते हैं. आकाश उनका इकलौता पुत्र था. टीकाराम शर्मा के पत्नी व पुत्री की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी. आकाश ही उनका एकमात्र सहारा था.

इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

मृतक के घर के समीप लगी है पुलिस फोर्स
शुक्रवार को हुई घटना को देखते हुए शनिवार की सुबह भी मृतक आकाश के घर के समीप व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. गांव में रहने वाले लोग इस घटना से हतप्रभ हैं. पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.