ETV Bharat / state

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा बरामद - वाराणसी में गांजा तस्कर गिरफ्तार

देशभर में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तमाम गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है.

etv bharat
अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:20 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थाना पुलिस ने सोमवार को एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोहनसराय बाईपास से गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से करीब 30 लाख रुपये का 1.45 कुंतल गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजा एक ट्रक में भरकर झारखण्ड की तरफ से वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा था.

बता दें कि एसटीएफ की टीम ने रोहनिया थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मोहनसराय बाईपास से अभियुक्त सुलेमान पुत्र मुजाहिर को गिरफ्तार किया है. सुलेमान हरियाणा के मेवात जिले के समसाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में ट्रक में गांजा भरकर तस्करी की जा रही है. इसे झारखण्ड की तरफ से वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा है.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त सुलेमान

इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम ने नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों और एसटीएफ की संयुक्त टीम मोहनसराय बाईपास पहुंची. इस दौरान टीम ने वहां से गुजर रहे अवैध गांजे से भरे ट्रक को पकड़ लिया. इस ट्रक से 1.45 कुंतल अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत में 30 लाख रूपये है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक ले जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ मे इंस्पेक्टर समेत दो घायल, एक गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि गांजा को छिपाने के लिए उसने ट्रक में कैविटी बनाया है. अंजन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गांव से इस गांजा लोड कराया था. यह गांजा राजस्थान के अलवर जिला के सेमडा निवासी साहुन खान को देना था. इस गांजे को अलवर राजस्थान तक पहुंचाने के लिये तीन लाख रूपये किराया तय हुआ था. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) लखनऊ ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: रोहनिया थाना पुलिस ने सोमवार को एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोहनसराय बाईपास से गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से करीब 30 लाख रुपये का 1.45 कुंतल गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजा एक ट्रक में भरकर झारखण्ड की तरफ से वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा था.

बता दें कि एसटीएफ की टीम ने रोहनिया थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मोहनसराय बाईपास से अभियुक्त सुलेमान पुत्र मुजाहिर को गिरफ्तार किया है. सुलेमान हरियाणा के मेवात जिले के समसाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में ट्रक में गांजा भरकर तस्करी की जा रही है. इसे झारखण्ड की तरफ से वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा है.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त सुलेमान

इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम ने नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों और एसटीएफ की संयुक्त टीम मोहनसराय बाईपास पहुंची. इस दौरान टीम ने वहां से गुजर रहे अवैध गांजे से भरे ट्रक को पकड़ लिया. इस ट्रक से 1.45 कुंतल अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत में 30 लाख रूपये है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक ले जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ मे इंस्पेक्टर समेत दो घायल, एक गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि गांजा को छिपाने के लिए उसने ट्रक में कैविटी बनाया है. अंजन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गांव से इस गांजा लोड कराया था. यह गांजा राजस्थान के अलवर जिला के सेमडा निवासी साहुन खान को देना था. इस गांजे को अलवर राजस्थान तक पहुंचाने के लिये तीन लाख रूपये किराया तय हुआ था. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) लखनऊ ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.