वाराणसी: विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में बचाव पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्षी पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी का बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बयान दर्ज कराया गया. बयान दर्ज होने के बाद साक्षी से अभियोजन की ओर से डीजीसी आलोक चंद्र शुक्ला, एडीजीसी विनय कुमार सिंह व वादी के अधिवक्ताओं अनुज यादव एवं विकास सिंह द्वारा जिरह की कार्यवाही की गई.
वहीं, बचाव पक्ष के साक्षी से बयान व जिरह की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अदालत ने अगले सफाई साक्षी के रूप में रामजी राय को सफाई साक्ष्य देने के लिए तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 फरवरी नियत कर दी.
बता दें कि 3 अगस्त 1991 को चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं, पिछली सुनवाई 31 जनवरी को प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में सफाई साक्ष्य के लिए 6 गवाहों को सम्मन जारी किया गया था. अदालत ने गवाहों को सम्मन के जरिये तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि आज यानी तीन फरवरी नियत की थी.
वहीं, इसके पूर्व अदालत में इस मामले के आरोपित मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने सफाई साक्ष्य के लिए कुल 6 गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी. साथ ही अदालत से उन गवाहों को सफाई साक्ष्य के लिए बतौर गवाह जरिये सम्मन तलब करने का अनुरोध किया गया था.
ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत