वाराणसी: स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को श्रीराम कटरा तेलियाबाग में जलकल, जल निगम, नगर निगम, आपीडीएस, बिजली विभाग के अधिकारियों व स्थानीय जनता के साथ चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं. साथ ही मौके पर अधिकारियों को जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि तेलियाबाग क्षेत्र में 10 हॉर्स पावर का मिनी ट्यूबवेल व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर अथवा हिन्दुस्तान कार्यालय के निकट एक ओवरहेड टैंक बन जाने से स्थानीय स्तर पर पेयजल की समस्या का समाधान होगा, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.
काम में न हो लापरवाही
वहीं दूसरी आपीडीएस योजना के अंतर्गत कई क्षेत्रों में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा भूमिगत केबलिंग के बाद भी खोदी गयी सड़के न बनने पर उन्होंने नाराजगी जताई. इस पर उन्होंने कहा कि 4.29 करोड़ की धनराशि प्राप्त होने के बाद भी नगर निगम सड़कें बनाने में शिथिलता बरत रहा है. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 1 माह में सड़कों का निर्माण करने को कहा. नाटी इमली स्थित लेबर कॉलोनी में पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि कई महीनों से 3 में से 2 मोटर खराब पड़े हुए हैं. खराब मोटर को ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है.
इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूरे सिंस वरूणा क्षेत्र में खराब पड़े 45 ट्यूबवेल के ठीक करने के लिए 15वें वित्त से 80 लाख की धनराशि का प्रस्ताव भेजा गया है. एक अन्य नदेसर स्थित अहिराना गली में पेयजल लाइन अनंता कॉलोनी स्थित ओवरहेड टैंक से जोड़ने को कहा. ढेलवरिया में वर्ष 2019 में स्थापित ट्यूबवेल जो मात्र 25 दिन में ही खराब हो गया, इसके लिए जल निगम के अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.
पढ़ें - भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमना
संसदीय कार्यालय पर भी सुनीं जन समस्या
वहीं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कोरोना काल में अर्से बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में भी जन सुनवाई की. इस दौरान विजय विहार कॉलोनी नक्खीघाट के निवासी अखिलेश पांडेय ने बीएमए वेल्थ शेयर कंपनी के ब्रोकर पर 95 लाख की धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया.
वहीं माल गोदाम रोड कैंट के रविशंकर सिंह ने अपनी दुकान पर दबंगों का कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने एसओ कैट को कार्रवाई के लिए प्रकरण को अग्रसारित किया. सिकरौल कांड के निवासी डॉ. आरएस कुशवाहा ने अपनी बेटी का उत्पीड़न करने का दामाद पर आरोप लगाया, जिसकी जांच के लिए मंत्री ने एसओ कैंट को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने को निर्देशित किया. रामनगर निवासी मनीष चौरसिया में प्रार्थना पत्र दिया कि होली से पूर्व मंडी में खड़ी उनकी ट्रक का एआरटीओ ने अकारण चालान कर दिया.
इसके अलावा कई लोगों ने मंत्री से अपनी शिकायत बताई, जिसका राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.