वाराणसी: थानों पर हो रही लापरवाही और फरियादियों के साथ होने वाली टालमटोल को लेकर अब अधिकारी भी कड़ा रुख अपनाने लगे हैं. यही वजह है कि शनिवार को एसएसपी वाराणसी अमित कुमार पाठक समाधान दिवस पर सीधे सारनाथ थाने पहुंच गए. यहां पर उन्होंने न सिर्फ फरियादियों की समस्याओं को जाना बल्कि कई महत्वपूर्ण रजिस्टर में जानकारी मौजूद न होने पर थानेदार की क्लास लगा दी.
समाधान दिवस पर शनिवार को एसएसपी अमित कुमार पाठक ने सारनाथ थाने का निरीक्षण किया. इस इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद रजिस्टर पूर्ण न होने पर थाना प्रभारी से मुंशी तक पहले तो सवाल पूछे. संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर सभी को चेतावनी देते हुए गहरी नाराजगी जताई. इतना ही नहीं एसएससी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी के मामलों का अब तक खुलासा न होने को लेकर भी काफी नाराज दिखाई दिए.
मुंशी और थानेदार की लग गई क्लास
उन्होंने चल रहे समाधान दिवस से सम्बंधित भूमि विवाद रजिस्टर को देखा, जिसमें भूमि सम्बंधित मामले दर्ज न होने से थाना प्रभारी व मुंशी की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जमीन सम्बंधित मामलों का निस्तारण नहींं हुआ उसका भी जिक्र करते हुए रजिस्टर पूर्ण करें. एसएसपी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम अभियान चलाकर दो सप्ताह के अंदर सभी मामले का निस्तारण करने को कहा. अपराध को नियंत्रित कर आपराधिक घटनाओं को खोलने के लिए निर्देशित किया. एसएसपी ने हर रोज शाम को थानेदार को चेकिंग अभियान चलाकर चेन स्नैचर्स पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.