वाराणसी : कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी की होती है. इसी के तहत शुक्रवार को एसएसपी अमित पाठक सादे वेश में बाइक पर सवार होकर शहर में निकले. इस दौरान उन्होंने चौराहों से लेकर सोने-चांदी की दुकानों का निरीक्षण किया, साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों से भी उनकी समस्याएं सुनी.
सड़क पर अफसर, सुरक्षित जनता
वाराणसी की सड़कों पर एसएसपी को सादे वेश में देख चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध लोगों से खुद बातचीत की और संबंधित थाने को इसकी जानकारी दी. लोग एसएसपी को सादे वेश में पहचान नहीं पा रहे थे, जिसकी वजह से एसएसपी ने कई लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने से रोका. स्थानीय लोग अपने अफसर को पास पाकर काफी भयमुक्त महसूस कर रहे थे. शहर के कैंट, मलदहिया, सिगरा और लंका इलाके में निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा कि त्योहार का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों को भयमुक्त वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है.