वाराणसीः स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम मुख्यालय के पास रविवार को वाराणसी एथलेटिक क्लब और सुपरमॉम ऑफ पूर्वांचल के सहयोग से खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाओं-पुरुषों सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
विभिन्न प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
खेल स्पर्धा में रस्साकशी, योग, पेंटिंग, साइकिलिंग सहित कई आयोजन हुए. इसमें महिलाओं-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रही और ना ही कोई एंट्री फीस रखी गई थी. बड़े से लेकर बच्चों तक ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
कोविड-19 के नियमों का रखा गया ध्यान
वाराणसी एथलेटिक क्लब और सुपर मॉम ऑफ पूर्वांचल के सहयोग से आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया. खिलाड़ी बच्चे सहित उनके अभिभावकों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से 'मास्क लगाओ कोरोना भगाओ' स्लोगन वाली रंगोली व प्लास्टिक मुक्त काशी का संदेश भी दिया गया.
स्मार्ट सिटी के तहत आयोजन
वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त कुरान राठी ने बताया कि यह आयोजन स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे हैं. इसका मकसद आम जन को स्वस्थ पर्यावरण, नारी सुरक्षा सहित स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें हर आयु वर्ग के महिला-पुरुष व बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं. कार्यक्रम संयोजक वाराणसी एथलेटिक क्लब और सुपर मॉम ऑफ पूर्वांचल निहारिका राय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा रहीं.